Vivah Anudan Yojana , विवाह अनुदान योजना, vivah anudan, vivah hetu anudan, shadi anudan status, shadi anudan online, sadi anudan status, sadi anudan online
VIVAH ANUDAN YOJANA के अंतर्गत सरकार ५५ हजार देने जा रही है क्या है VIVAH ANUDAN YOJANA और कैसे ऑनलाइन आवेदन करे विवाह अनुदान योजना का लाभ पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े
Vivah Anudan Yojana Kya hai ?
विवाह अनुदान योजना यह एक सरकार की चलाई गयी योजना है जिसके तहत बेटियों की शादी हेतु सरकार की तरफ से 50-55 हजार रुपये की आर्थिक मदद आपके सीधे बैंक खाते में मिलेगा चलिए जान लेते है विवाह अनुदान योजना है क्या और कैसे ऑनलाइन आवेदन करे
VIVAH ANUDAN YOJANA के नियम व शर्ते-
- इस योजना में आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का मुख्या रूप से स्थाई निवासी होना चाहिए
- अगर आप किसी अन्य राज्य के है तो आपको अपने राज्य से उस योजना के तहत आवेदन करना होगा
- इस योजना में आवेदन कर्ता के पास गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाला राशन कार्ड होना चाहिए
- आवेदन कर्ता की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए ₹ 46800/- और शहरी क्षेत्र के लिए ₹ 56400/- से अधिक नहीं होना चाहिए
- यह योजना हर जाति और वर्ग के लिए चलाई गयी है
VIVAH ANUDAN YOJANA पर बिंदु
योजना का नाम | विवाह अनुदान योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | शादी योग्य लड़किया |
आधिकारिक वेबसाइट | shadianudan.upsdc.gov.in |
VIVAH ANUDAN YOJANA के आवेदन के लिए उपयोगी प्रमाण पत्र व दस्तावेज
- आवेदन कर्ता के आधार कार्ड की छायाप्रति
- आवेदन कर्ता के आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति
- आवेदन कर्ता के पासपोर्ट साइज के फोटो
- आयु प्रमाण पत्र (जिनकी शादी हो रही है )
- आवेदन कर्ता के पास शादी प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आवेदन कर्ता के बैंक अकाउंट नंबर
- और साथ में जाति प्रमाण पत्र
विवाह अनुदान योजना से मिलने वाले लाभ
- विवाह अनुदान योजना में सरकार आपको 51000/- का आर्थिक मदद करेगी यदि लड़की की शादी सामान जाति में होती है
- विवाह अनुदान योजना में सरकार आपको 55000/- का आर्थिक मदद करेगी यदि लड़की की शादी अंतर जाति में होती है
- विवाह अनुदान योजना में सरकार आपको 5000/- का आर्थिक मदद करेगी यदि लड़की की शादी सामूहिक विवाह में होता है
विवाह अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- विवाह अनुदान हेतु आवेदन ऑनलाइन करने हेतु आपको आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा यहाँ क्लिक करे

- वेबसाइट खुलने के बाद आपको नए पंजीकरण के नीच जाति के आधार पर ३ विकल्प दिए गए
- आप जिस जाति के अंतर्गत आते है उस पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सम्मुख आवेदन फॉर्म खुल गया है अब आप इस फॉर्म में अपनी सही जानकारी भर देंगे

- आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया ४ चरण में पूरा होता है
- आवेदक का विवरण
- शादी का विवरण
- वार्षिक आय का विवरण
- बैंक का विवरण

- फॉर्म के चारो विवरण को भरने के बाद एक बार जरूर चेक करे की आपके द्वारा भरी गयी सारी जानकारी सही होना चाहिए
- चेक करने के बाद अंत में SAVE के बटन पर क्लिक कर दे

- आपका आवेदन हो चुका है याद से आवेदन के अंत में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सेव कर लेना है
- और आपको अपने जनपद के जिला कार्यालय (अपने वर्ग के जैसे पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय) में जमाकर के रशीद प्राप्त कर ले
- ध्यान रहे ऑफलाइन फॉर्म जमा करना जरुरी है
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की VIVAH ANUDAN YOJANA क्या है इस पोस्ट में VIVAH ANUDAN YOJANA से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind
FAQ ?
और भी योजना की जानकारी पढ़े