UP Ration Card, UP New Ration Card download- यूपी राशन कार्ड नई सूची BPL/APL
UP Ration Card -अगर आप उत्तर प्रदेश से है और आप नई Ration Card की आवेदन के प्रक्रिया को जानने की कोशिश कर रहे है या तो फिर आप अपने यूपी राशन कार्ड में अपने परिवार सदस्य का नाम समलित करना चाहते है या फिर आपने पहले से UP Ration Card में आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन का स्टेटस या फिर यूपी राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है तो आप को मैं ये बताने वाला हु की आप ये सारी चीज घर बैठे ही बड़े आसानी से कर सकते है बस आपके ध्यान से वैसे ही करना है जैसा मैं आपको बता रहा हु
UP Ration Card List यूपी राशन कार्ड सूची
उत्तर प्रदेश सरकार ने नई यूपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन आ चुकी है अगर आपने विगत वर्षो में राशन कार्ड लिस्ट नाम जोड़ने के लिए अप्लाई किया था तो आप ऐसे बड़े आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपकी और आपके पुरे परिवार का नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट में शामिल है की नहीं और यह जानकारी उत्तर प्रदेश के ऑफिशल खाद्य वेबसाइट यानि fcs.up.gov.in की वेबसाइट पर डिस्ट्रिक के अनुसार उपलब्ध है
यूपी राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखे । CHECK NAME IN UP RATION CARD LIST
- चेक करने के लिए लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को पड़े और देखकर आप स्वंम से ऑनलाइन लिस्ट में नाम चेक कर सकते है
- सबसे पहले आपको नाम लिस्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन करना होगा

- वेबसाइट ओपन होते ही आपको एनएफएसए के बटन पे क्लिक करना होगा
- फिर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम () की पात्रता सूचि पे क्लिक करना होगा

- इसके बाद आपके सामने सभी जिलों के लिस खुल जाएगी

- अब आप जिस जिले से है उस जिले के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके जिले की नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की सूचि खुल जाएगी

- अब आप जिस टाउन या ब्लॉक से आते है उसके ऊपर क्लिक करेंगे
- इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत के नाम के लिस्ट खुल कर आ जायेगा

- ग्राम पंचायत पे क्लिक करते ही आपके सामने दुकानदार / कोटेदार / डीलर का नाम आ जायेगा
- इसके बाद दुकानदार / कोटेदार / डीलर के नाम के अंतर्गत आप आते है उसके नाम के सामने राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करे

- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड होल्डर के नाम की लिस्ट आ जाएगी आप अपना नाम चेक कर सकते है

- और अगर आप अपने पुरे परिवार का नाम का विवरण देखन चाहते है तो राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके पूरी परिवार का विवरण नाम/उम्र सभी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी

- यहाँ से आप अपना राशन कार्ड भी डाउनलोड भी कर सकते है

इस प्रक्रिया के द्वारा आप खुद से ऑनलाइन अपना यूपी राशन कार्ड में लिस्ट में नाम चेक कर सकते है और साथ ही साथ डाउनलोड भी कर सकते है
HOW TO APPLY FOR NEW RATION CARD IN UP । उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो अप्लाई करने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखना है जैसे की आपके परिवार के हर सदस्य के पास आधार कार्ड व वोटर आईडी होना आवश्यक है एक बात मै आपको बता दू की राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन आप खुद नहीं कर सकते है राशन कार्ड आवेदन के लिए २ प्रकार की प्रक्रिया से कर सकते है
लेकिन राशन कार्ड आवेदन करने से पहले आपको ऐ जान लेना जरुरी है की राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है और किस राशन कार्ड के अंतर्गत आप आते है और उस राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ क्या क्या है तो हम आपको बता दे की राशन कार्ड ३ प्रकार के होते है
राशन कार्ड – यह राशन कार्ड मुख्या रूप से गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए सुनिश्चित किया गया है इस राशन कार्ड का रंग केसरिया रंग का होता है
APL RATION CARD : Above Poverty Line यह राशन कार्ड मुख्या रूप से गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए सुनिश्चित किया गया है इस राशन कार्ड का रंग केसरिया रंग का होता है
BPL RATION CARD: Below Poverty Line यह राशन कार्ड मुख्या रूप से गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वालो के लिए निर्धारित किया गया है इस वर्ग में राशन कार्ड का रंग गुलाबी या फिर लाल रंग का होता है
AAY : Antyodaya यह राशन कार्ड मुख्यतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जिनके पास व्यवसाय नहीं है उनके लिए जारी किया गया है इस वर्ग में राशन कार्ड का रंग पीला होता है
राशन कार्ड आवेदन के लिए की प्रक्रिया
- ग्राहक सेवा केंद्र
- ब्लॉक के द्वारा
ग्राहक सेवा केंद्र
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है उसके लिए ग्राहक सेवा केंद्र प्रतनिधि आपसे कुछ आवेदन शुल्क चार्ज करेगा साथ में आपसे आपके परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड एवं वोटर आईडी की छायाप्रति भी लगेगा
ब्लॉक के द्वारा
और अगर आप अपने ब्लॉक द्वारा राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए भी आपके परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड एवं वोटर आईडी की छायाप्रति लगेगा और साथ में वो कुछ शुल्क भी आपसे चार्ज कर सकते है
UP RATION CARD APPLICATION FORM ( FOR RURAL AREAS ) RATION CARD APPLICATION FORM ( FOR URBAN AREAS )
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज /NEW RATION CARD REQUIRED DOCUMENT
- आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र भाग एक यहां क्लिक कर डाउनलोड करें
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- बैंक खता का विवरण ( पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं कैंसिल चेक )
- आवासीय प्रमाण पत्र
- विभागीय आवेदन पत्र संख्या “क ” के क्रमांक 10 से 11 सम्बंधित शपत प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड की छायाप्रति
राशन कार्ड संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज /REQUIRED DOCUMENT FOR RATION CARD CORRECTION
बहुत से लोगो के पास पहले से राशन कार्ड मैजूद है और उस राशन कार्ड में परिवार का नाम जोड़ना चाहते है या फिर नाम या किसी और त्रुटि में संसोधन कराना चाहते है तो ये आपके जानना बहुत जरुरी है की आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे
- आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “खा” यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
- जिस व्यक्ति का नाम जोड़ना है उसका आधार कार्ड की छायाप्रति ।
- विभागीय आवेदन प्रपत्र क्रम संख्या “खा” के क्रमांक ८ एवं ९ को लागू करने के लिए निम्नलिखित प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी
- निवास में परिवर्तन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र
- जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड में जो त्रुटि है उससे सम्बंधित विभागीय प्रमाण पत्र
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की UP Ration Card क्या है इस पोस्ट में UP Ration Card से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind
अन्य प्रकार की योजना के बारे में जानकारी