UAN Number Activate Kaise Kare -UAN Number kya hai – pf activate kaise kare- यूएएन एक्टिवेट कैसे करें – uan no activate kaise kare – uan kaise activate kare – uan activate kaise kare – UAN Status कैसे चेक करे- UAN Status Kaise check kare
UAN Number Activate Kaise Kare : हेल्लो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की UAN Number kya Hai और UAN Number Activate kaise Kare तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्युकी इस पोस्ट में UAN Number से सम्बंधित सभी बाते बताई गयी है जो की आपके लिए बहुत काम की हो सकती है।
अगर आप UAN Number Activate करना चाहते है तो उसके लिए भारत सरकार EPFO की website को लांच किया है इस वेबसाइट पर आप अपने UAN Number की मदद से अपने PF अकाउंट की सभी जानकारी को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है लेकिन केवल आप चेक ही नहीं बल्कि उसमे बदलाव भी कर सकते है।
UAN Activate के माध्यम से आप आपने PF अकाउंट का पैसे घर बैठे ही देख सकते है साथ में आप उसे बहुत आसानी से मैनेज भी कर सकते है तो आप अपना UAN Number Activate Kaise kare ये सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी तो चलिए सीखते है UAN Activate की प्रक्रिया के बारे में।
UAN Number kya Hota hai ?
UAN Number Activate Kaise Kare : UAN एक प्रकार का आपके PF अकाउंट का Identity है जिसके मदद से आप अपने EPF अकाउंट को ऑनलाइन चला सकते है जब UAN नहीं था तब जितनी बार आप कंपनी बदलते थे उतनी बार आपके नाम से EPF अकाउंट खोला जाता था लेकिन UAN के आ जाने से अब ऐसा नहीं है आप किसी भी Company में जाये आपको केवल अपने UAN Number देना है और आपका EPF अकाउंट में पैसे जमा हो जायेंगे।
इसका मतलब कंपनी को बार बार आपके नाम से अकाउंट खोलने की जरुरत नहीं और साथ में आप अपने EPF अकाउंट की जानकारी UAN number की मदद से रख सकते है। EPF अकाउंट की सभी जानकारी आप कभी भी और कही पर भी UAN को login करके चेक कर सकते है।
अब एक प्रकार से आप कह सकते है की UAN number ही अब Employees के EPF खाता नंबर होता है जिसमे उनके सभी पैसा जमा होते है जिसको आप अपने UAN Number Login करके अपना Passbook देख सकते है UAN Number हर किसी का अलग अलग होता है । और UAN का full Form होता है जिसका मतलब होता है Universal Account Number ये एक प्रकार का यूनिक नंबर होता है।
EPF क्या है ?
EPF का फुल फॉर्म Employee Provident Fund होता है। EPF की सुविधा सभी प्रकार के कर्मचारियों के लिए है फिर वो चाहे सरकारी ऑफिस के हो या फिर प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारी हो। सभी कर्मचारी के EPF के अंतर्गत उनके महीने की सैलरी में से कुछ पैसे काट लिए जाते है।
और उतना ही पैसा Company को भी अपने employee के EFP अकाउंट में हर महीने जमा करने होता है जैसे की अगर आपकी सैलरी से 500 रुपये कटे है तो आपके EPF अकाउंट में 1000 रुपये जमा होंगे क्युकी उसमे आपके कंपनी को भी 50 % शेयर भरना होता है। और यह काम कंपनी का Human Resource department करता है।
ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकले पढ़े पूरी जानकारी।
EPF अकाउंट को चलने के लिए सरकार ने UAN Number की सुविधा प्रदान की ताकि सभी कर्मचारी बहुत ही आसानी से अपने EPF अकाउंट की जानकारी घर बैठे ही देखे सके और अपने जरुरत के अनुसार ही घर बैठे अपने PF का पैसा जब चाहे उपयोग में ला सके। लेकिन उसके लिए Employee को UAN Number Activate करना होता है।
UAN Activate होना क्यों जरुरी है
अपने सुना होगा की अगर आपको अपने EPF अकाउंट से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या फिर किसी भी प्रकार की सुविधा या फिर मदद चाहिए तो आपको EPF के ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। आपके सभी कार्य या तो आप खुद ऑनलाइन करेंगे या फिर आपके Office का Department आपकी समस्या का समाधान करेंगे।
जब आपके सैलरी से PF के लिए पैसे काटता है तो आपके नाम से EPF अकाउंट खोला जाता है और ये सभी कार्य आपके Office की तरफ से किये जाते है और उसके साथ में आपको के UAN Activate करके दिए जाते है जिसकी मदद से आप अपने EPF से सम्बंधित सभी जानकारी जाँच सकते है।
अगर आपको कभी अपने EPF अकाउंट से पैसे निकलने की जरुरत पड़ जाता है तो वो आप खुद भी निकल सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास UAN Activate का होना बहुत जरुरी है। नहीं तो आप पैसे नहीं निकल सकते है। तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की UAN Activate का होना क्यों जरुरी है।
UAN Activate से मिलने वाली सुविधाएं।
आपने अभी तक समझ ही लिया होगा की UAN Activate किये बिना आप अपने EPF अकाउंट के बारे में कुछ नहीं जान सकते है लेकिन अगर आप UAN Activate कर लेते है तो आपको कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है वो हम आपको बताने वाले है तो उनका विवरण निचे दिए गए है।
- EPF अकाउंट का Balance चेक कर सकते है।
- EPF अकाउंट का Passbook डाउनलोड कर सकते है।
- UAN की मदद से आप अपने Profile में बदलाव कर सकते है।
- UAN Card प्रिंट डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है।
- EPF अकाउंट का KYC अपडेट कर सकते है।
- Online PF निकल सकते है।
UAN Activate करने के लिए जरुरी बाते।
अगर आप UAN Activate करने जा रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी उन बातो के बारे में निचे दिए गए है।
- आपके पास Registered Mobile Number का होना बहुत जरुरी है। आपने EPF Account खोलने के समय अपने कंपनी के साथ में आपने अपना जो भी mobile number शेयर किया था उस मोबाइल नंबर का Active होना जरुरी है क्युकी जब आप UAN Activate करेंगे तो आपने Mobile number पर OTP आएगा।
- आपके पास आपका UAN Number का होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास पहले से UAN Number नहीं है तो आपके पास EFP अकाउंट नंबर का होना बहुत जरुरी है ताकि आप EPF अकाउंट नंबर की मदद से UAN Number पता लगा सके।
UAN Number Activate Kaise Kare ?
आप में से जो भी लोग UAN Activate करना चाहते है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन ही घर बैठे UAN Activate कर सकते है।
1 – ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से।
अगर आपके पास लैपटॉप या फिर Computer है तो आप घर बैठे ही इनकी मदद से आप ऑनलाइन ही UAN Actiavate कर सकते है। उसके लिए आपको निचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
EPFO की Official Website को खोले।
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में Google Chrome पे जाना है और EPFO की official Website को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक के माधयम से सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते है Click Here
Activate Your UAN

इसके बाद आपको EPFO की वेबसाइट पर आपको Actiavte UAN का बटन Home Page पर ही मिल जायेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

नए पेज पर आपको अपने EPF अकाउंट की सभी जानकारी को भरना है। उन सभी जानकारी के बारे में निचे विस्तार से दिया गया है आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
#1 UAN
अगर आपके पास पहले से UAN number है तो आपको इस कॉलम में अपनी UAN आईडी को भरना है UAN नंबर केवल 12 नंबर का अंको में होता है।
#2 Enter Member ID
यदि आपके पास UAN नंबर नहीं है तो आप अपने EPF अकाउंट के Member Number के माध्यम से भी आप अपने UAN Actiave कर सकते है लेकिन आपके पास EPF अकाउंट नंबर का होना बहुत जरुरी है।
#3 Aadhar
अगर आपके पास UAN और Member आईडी दोनों नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से भी आप UAN Activate कर सकते है लेकिन आपका आधार कार्ड आपके EFP अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
#4 PAN Card
अगर आपके पास ऊपर के दिए हुए तीनो में से कुछ भी काम नहीं कर रहा है तो आप आपने PAN Card नंबर की मदद से भी UAN activate कर सकते है।
#5 Name
नाम वाले कॉलम में आपको EPF अकाउंट होल्डर का पूरा नाम डालना है एक बात जरूर ध्यान रखे आप जो भी नाम भरे वो आधार कार्ड के अनुसार होना चाहिए नहीं तो बाद में आपको बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
#6 Date of Birth
इस कॉलम में आपको अपना जन्म तिथि डालना है इस बात का आपको पूरा ध्यान रखना है की जन्मतिथि आपके आधार कार्ड पर जो लिखा है आप वही यहाँ पर भरे।
#7 Mobile No
इस कॉलम में आपको अपना Registered mobile नंबर भरना है वो जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है साथ में वही मोबाइल नंबर आपके UAN Number से भी लिंक होना चाहिए।
#8 Email Id
यहाँ पर आप अपना कोई भी Email ID भर सकते है अगर आप नहीं भरना चाहते है तो ऐसे खली छोड़ सकते है क्यों की ये कॉलम Optional है। तो ऐसे आप बिना भरे भी आगे के कॉलम पर जा सकते है।
#9 Captcha
यहाँ पर आपको Captcha को भरना है इस बात का ध्यान रहे की Captcha पूरा Copy होना चाहिए नहीं तो आपका एप्लीकेशन आगे प्रोसेस नहीं होगा।
#10 Get Authorization Pin
जैसे ही आप ऊपर के दिए हुए कॉलम पुरे भर जाये इसके बाद आपको Get Authorization Pin के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके Registered mobile नंबर पर आपको एक OTP receive होगा।
#11 Validate OTP
जो OTP आपको text के माध्यम से आपको आएगा आपको उस OTP को भर कर Validate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आपका OTP validate होगा तुरंत आपका UAN Activate हो जायेगा।
2 – Mobile App से UAN Activate कैसे करे ?
अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आपके लिए भी बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप घर बैठे ही बस कुछ मिनट में अपना UAN Actiavte कर सकेंगे। UAN Actiavte की सुविधा mobile App पर भी उपलब्ध है इसके आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना है।
Step #1 – सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में UMANG Mobile App को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपको अपने Mobile Number की मदद से Umang App पर Register कर लेना है जब आप Register करके लॉगिन करेंगे इसके बाद आपको Home Page पे आ जाना है।

Step #2 – और ऊपर सर्च करना है EPFO , जैसे ही आप EPFO सर्च करेंगे आपको EPFO से सम्बंधित सही सेवाएं आपके सामने आ जायेगा उसमे से एक UAN Activate का विकल्प भी दिखाई देगा जैसा की आपको ऊपर के फोटो में दिखाई दे रहा है।
Step #3 – UAN Activation के बटन पर आपको क्लिक कर देना है जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और नया पेज खुल के सामने आ जायेगा। जैसा की निचे फोटो में दिया गया है।

Step #4 – इसके बाद आपको इस पेज पर दिए गए सभी जानकारी को भर देना है आपको एक बाद का बहुत ध्यान रखें है की आपके द्वारा दी गयी सभी जानकरी आपके आधार कार्ड के अनुसार ही हो अन्यथा आप UAN Activate नहीं होगा।
Step #5 – जैसे ही सभी जानकारी आप भर देते है इसके बाद आपको सबसे निचे आना है निचे आपको एक बटन दिखाई देगा Get OTP का आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने OTP Enter करने के विकल्प दिखाई देगा।
Step #6 – OTP आपके registered mobile Number पर ही प्राप्त होगा आपको OTP भरकर Validate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप Validate OTP करते है उसके तुरंत बाद आपका UAN Activate हो जायेगा।
3 – SMS के माध्यम से UAN Activate कैसे करे ?
अगर आप दोनों प्रक्रिया से UAN Activate करने में सक्षम नहीं है तो उसके लिए तीसरा विकल्प भी मौजूद भी है जो की SMS के माध्यम से है इसके लिए आपके पास केवल एक Mobile Phone का होना काफी है तो चलिए सीखते है की Mobile Number से UAN Activate कैसे करे।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Massage के ऑप्शन में जाना है इसके बाद Send SMS पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपको Text Box में Type करना है
- EPFOHO ACT << 12 Digit UAN Number >> 22 Digit EPFO Member ID
- इतना लिखने के बाद आपको यह massage 7738299899 पर सेंड कर देना है जैसे ही आपका यह message EPFO के पास पहुंचेगा आपको इसके बाद एक कन्फर्मेशन का message आएगा।
- अगर आपको Reply में Message आता है तो ये समझ जाये की आपका UAN Number Actiavate हो चूका है।
UAN Status कैसे चेक करे ?
अगर आप अपने UAN का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है उसके लिए आपको केवल निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है और वैसे ही करना जैसे कहा गया है।
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने गूगल क्रोम में खोल लेना है ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर आपको Important Links में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। Know Your UAN , इस बटन के ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा उस पेज पर आपको अपना Registered Mobile भरकर इसके बाद आपको Captcha भर देना है और Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना।
- इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा उस OTP को भरकर Validate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने आपके UAN Number का स्टेटस दिखाई देगा।
- इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन और लैपटॉप की मदद से घर बैठे ही UAN Numer का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है।
Conclusion
तो दोस्तों हमने आपको कुछ बहुत से आसान से स्टेप के जरिये ये बताया की UAN Number Activate Kaise Kare हमने आपको तीन प्रकार के विकल्प बताये है जिनकी मदद से आप अपने UAN Number Activate कर सकते है।
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की UAN Number Activate Kaise Kare इस पोस्ट में UAN Number Activate Kaise Kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind