Toilet Yojana Online Form, Pradhan Mantri Toilet Yojana Online Form Rural, IHHL Application, शौचालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, swachh bharat abhiyan toilet online list, swachh bharat rural online registration, shauchalaya form pdf download, swachh bharat mission gramin toilet list, sauchalay online registration bihar, ihhl application form pdf, gramin sochalay yojana check name list, swachh bharat abhiyan 12000
Toilet Yojana Online Form
हेलो दोस्तों आज मै आपको इस पोस्ट में Toilet Yojana Online Form कैसे भरना है ये बताऊंगा पिछले कुछ सालो से पुरे भारत में एक अभियान चला है जिसका नाम स्वच्छ भारत अभियान है जिसका गठन 02 OCT 2014 को हुवा था और इस योजना के तहत देश को हर एक प्रकार से स्वच्छ रखने के लिए कई प्रयास किये जा रहे
इसी प्रयास के चलते हमारे प्रधान मंत्री जी ने शौचालय योजना का आरम्भ किया जिसमे सभी ग्रामीण और शहरीय छेत्र में हर घर में शौचालय की सुविधा दी जा रही है और लग भाग सभी गाओं और शहरो में इस योजना का लाभ लोग ले रहे है जैसे की हम सभी जानते है शहर में कूड़ा कचरे और गाओं में खुले में शौंच बहुत ज्यादा था जिससे शहर तो शहर , गांव भी प्रदूषित और वातावरण दूषित हो रहा है

दिन पे दिन भारत वर्ष के पर्यटन स्थल भी काफी हद तक गन्दगी से दूषित हो रहे थे और पर्यटकों की संख्या दिन पर दिन काम हो रही थी लेकिन स्वच्छ भारत मिशन ने देश को अलग ही रूप दे दिया है
ध्यान रहे इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते है जो लोग आर्थिक रूप से गरीब है जो लोग शौचालय निर्माण करने में असमर्थ है और उनके पास पहले से टॉयलेट नहीं है साथ ही साथ आवेदनकर्ता भारत के किसी राज्य से आवेदन कर सकता है और वह उस राज्य का मूल रूप से निवासी हो
इस पोस्ट को भी पढ़े
लेकिन अभी भी कुछ छेत्र में लोग इस योजना से वंचित रह गए है तो अगर आप Toilet Yojana Online Form में आवेदन करना चाहते है तो आप को पूरा पोस्ट पढ़ना होगा और दिए गए निर्देशों का पालन करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Advantages of Toilet Yojana Online Form
- आवेदनकर्ता को सरकार की तरफ से १२००० की राशि की सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनको शौचालय बनवाने में मदद मिलेगा
- इस मिशन से भारत को स्वच्छ बनाने और गन्दगी को मिटने का संकल्प पूरा होगा
- खुले में शौच करने से छुटकारा और गांव और शहर स्वच्छ रहेगा
- हमारे देश के सभी पर्यटन स्थल साफ रहेंगे जिससे पर्याटक में बढ़ोतरी होगी
- स्वच्छता से पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और जनसमुदाय का स्वस्थ रहेगा
- स्वच्छता से सम्बंदित सभी प्रकार के टेक्नोलॉजी और उपकरण में नवीनीकरण होगा
- इस अभियान के तहत भरी संख्या में सरकारी स्तर पर लोगो को रोजगार मिलेगा
Documentation for Toilet Yojana Online Form
- आवेदक का स्थायी पता प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का वोटर आई डी
- आवेदक का गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाला राशन कार्ड होना चाहिए
How to fill Toilet Yojana Online Form–स्वच्छ भारत अभियान टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लेना है और अगर आप इस श्रेड़ी में आते है तो ही आवेदन करे अन्यथा आपका आवेदन रद्दा हो जायेगा ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे लिखे गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े और अनुसरण करे
- अगर आप पहली बार Swachh Bharat Abhiyan की official Website पे है तो आप को पहले वेबसाइट को ओपन करना होगा
- इसके बाद आपको न्यू एप्लिकेंट पे क्लिक करना होगा

- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी भरकर Register पे क्लिक कर देना
- जैसे ही आप Register की प्रक्रिया को पूर्ण करोगे आपको एक ID और password मिलेगा

- रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप वेबसाइट में लॉगिन करे
- इसके बाद आपके सामने Toilet Yojana Online form खुल जायेगा
- इस फॉर्म को दो हिस्सों में बता गया है A और B , दोनों पार्ट की जानकारी को सही सही भर देंगे

- इसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद I Agree पे टिक करके Apply बटन पे क्लिक कर देंगे
- फॉर्म को सबमिट करते ही आपके सामने Acknowledgement की स्लिप दिखाई देगी जिसकी सभी डिटेल को प्रिंट कर ले
How to Check status Toilet Yojana Online Form
Toilet Yojana Online form की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यदि आप अपने आवेदन का मौजूदा स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है
- सबसे पहले आपको swachh Bharat Mission की official website को ओपन करना होगा
- जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करते है फिर इसके बाद आपको अपने आईडी से लॉगिन कर लेना है
- फिर इसके बाद Status बटन पे क्लिक करके Application ID और आवेदक के नाम भरकर search बटन पे क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने आप के आवेदन का मौजूदा स्टेटस मिल जायेगा आप ऐसे डाउनलोड कर सकते है
Contact Details for Toilet Yojana Online Form
Your valuable suggestions are welcome. Please Mail to: [email protected] |
Ministry of Housing and Urban Affairs |
Nirman Bhawan |
New Delhi – 110108 |
Email: [email protected] |
For any operational problem |
Please Mail to : [email protected] |
Contact to:1969 |
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Pradhan Mantri Toilet Yojana क्या है इस पोस्ट में Pradhan Mantri Toilet Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind
Subscribe Youtube Channel
इसी प्रकार की वीडियो और सरकारी योजना से जुडी बाते जानने के लिए हमारे चैनल सब्सक्राइब करे