|| PF Nomination Form Kaise Bhare | ईपीएफ में ई-नॉमिनेशन फॉर्म कैसे भरे | EPF Nominee update online | pf nominee | pf nomination | epf nomination | epf nominee update online | epfo nomination update | pf e nomination ||
PF Nomination Form Kaise Bhare : हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताने वाला हु की आप अपना PF Nomination Form Kaise Bhare जैसे की हम सभी जानते है की भारत सरकार बहुत तेजी से Digital की तरफ बढ़ने के लिए बहुत सारे बदलाव किये उसमे से EPFO ने भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन शुरू की है।
EPFO लगातार अपने ग्राहकों के लिए कई सारे बदलाव किये जा रही है जिसमे से अधिकतम सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है ऐसे में EPFO ने Nominee का नाम भी जोड़ने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है इस प्रकार से आप भी घर बैठे अपने PF Account में Nominee का नाम और उनको दी जाने वाली राशि भी तैय कर सकते है।
अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे
नॉमिनेशन के नियम क्या है ?
PF Nomination Form online : जैसा की आप सभी जानते है की Nominee का नाम डालना बहुत जरुरी होता है फिर चाहे वो Bank Account हो या फिर किसी भी प्रकार की PF Account हो आप अपने परिवार में से किसी एक का नाम Nominee में भर सकते है और अगर आप अपने परिवार से न करके किसी और दोस्त या फिर किसी और का नाम डालना चाहते है तो भी आप दाल सकते है।
दोस्त या फिर किसी भी व्यक्ति का नाम अगर आप डालते है तो याद रखे की अगर आपके परिवार में कोई नहीं है तो तभी ये वैद्य होगा जब E-Nomination का फॉर्म भरते है तो Nominee का Aadhar Card , Address , Date of Birth , Mobile Number , Bank Account और एक Scan किया हुवा latest photo का होना जरुरी है।
PF Nomination Form online kaise Bhare ?
अगर आप ऑनलाइन PF E Nomination form भरना चाह रहे है तो सबसे पहले आपके पास आपका UAN Number और Password का होना बहुत जरूर है अगर आपके पास UAN Number नहीं तो सबसे पहले आप अपना UAN number जेनेरेट कर ले इसके बाद PF Nomination Form को भरे।
PF E Nomination Fomr भरने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को आपको फॉलो करना है और आप वैसे ही करे जैसे इसमें लिखा गया है।
Step 1- Login UAN Account
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप में गूगल क्रोम में EPFO की वेबसाइट पर UAN Login कर लेना है निचे हमने लिंक दे दिया है आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे लॉगिन कर सकते है जैसे आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेज खुल जायेगा आपको अपना UAN Account Number और Password को भर देना है। और लॉगिन हो जाना है।
Step 2- Go to Manage Section

जैसे ही आप UAN से login करते है आपके सामने Home Page खुल जाता है आपको Home Screen पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको केवल Manage के Option पर क्लिक कर देना है जैसे आप Manage के बटन के ऊपर Arrow को ले कर जाते है आपके सामने नए बटन दिखाई देगा। E-Nomination का आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 3 – Fill E-Nomination Details
जैसे आप Nomination वाले बटन के ऊपर क्लिक करते है आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा अगर आपने पहले से किसी Nominee को Add करा है तो उस पेज पर आपको दिखाई देगा और अगर आप Nominee को Add करना चाहते है तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा Having Faimly और उसके सामने YES / NO पर क्लिक करना होगा।

अगर Nominee आपके परिवार से है तो आप YES पर टिक करे अगर आपके परिवार से नहीं है तो आप No के बटन पर टिक कर सकते है जैसे आप Yes पर टिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले Aadhaar Number , Name , Date Of Birth , Gender , Relation , Address , Bank Account Details और साथ में एक फोटो भी अपलोड करना होगा।
ये सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फिर सभी जानकारी अच्छे से चेक कर ले की आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है की नहीं अगर सही है तो Save Faimly Details का एक बटन निचे आपको दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है अगर आप एक से ज्यादा Nominee को Add करना चाहते है तो आप Add Row के बटन पर क्लिक करके दूसरे Nominee की जानकारी को भर सकते है।
इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा EPFO के तरफ से यह खुद आपके UAN Account में add हो जायेगा तो इस प्रकार से आप भी PF Nomination Form भर सकते है।
Disclaimer
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की PF Nomination Form Kaise Bhare इस पोस्ट में PF Nomination Form से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind
Gram garha khaga Fatehpur Uttar Pradesh
Yess