Paytm Account Delete | Delete Paytm Account in Hindi | Paytm Account Kaise delete | kare how to delete paytm account | how to close paytm account | how to deactivate paytm account | Paytm Account Kaise delete kare | How to Delete Paytm KYC Account | How to Delete Paytm Account on Mobile
Paytm Account Delete Kaise Kare : हेलो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हु की Paytm Account Delete kaise Kare इसीलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट हमने बहुत ही आसान तरीको के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपना Paytm Account Delete कर सकते है।
लेकिन सबसे पहले सवाल ये है की आप अपना Paytm Account Delete क्यों करना चाहते है इसके कई कारण हो सकते है जैसे की जिस प्रकार से Technology बढ़ती जा रही है उतना ही हमारे साथ Fraud होने के ज्यादा वजह बन जाता है। तो अगर आपके साथ हुवा है तो आप Paytm Account Delete करना चाह रहे है।
इसके अलावा भी बहुत से कारण है जैसे की आज के समय में लोग अपने नंबर बहुत जल्दी से बदलते है तो पुराने नंबर पे Active Paytm Account को delete करके नए नंबर पर अकाउंट बनाना चाह रहे है तो एक यह कारण हो सकता है।
और तो और कुछ लोग ऐसे ही Paytm Account delete करना चाहते है लेकिन उन सभी लोगो को इसका सही प्रक्रिया क्या है ये नहीं पता बहुत ही काम लोगो को मालूम है की How to Delete Paytm Account in Hindi।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो ये बात पक्की है की आप भी अपना Paytm Account Delete करना चाहते है। या फिर आप भी जानना चाहते है की Paytm Account Delete kaise Kare तो चलिए जानते है और सीखते है इसके बारे में।
इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर कैसे बढ़ाये पढ़े पूरी जानकारी
निचे Paytm Account Deactiave करने की प्रक्रिया को step के साथ में बताया गया है कृपया अंत तक इस पोस्ट को पढ़े और इस पोस्ट की मदद से आप भी बहुत आसानी से अपना Paytm Account Deactivate कर सकते है।
Paytm Account Delete Kaise Kare ?
Paytm Account Delete करने के लिए मैं आपको दो प्रकार के तरीके बताने वाला हु आप दोनों तरीको से अपने Paytm Account Deactivate कर सकते है कृपया दोनों Method को ध्यान से देखे और स्टेप को फॉलो करे।
Paytm App के माध्यम से अकाउंट को डिलीट करे
paytm App के माध्यम से Paytm Account डिलीट करना बहुत आसान है निचे दिए गए स्टेप को पढ़े और उसे फॉलो करके Paytm Account Delete कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने फ़ोन में Paytm App को ओपन कर लेना है।
1 – Open Paytm App
सबसे पहले आपको अपने Android फ़ोन की मदद से Paytm App को ओपन कर लेना है और Dashboard पर आपको आ जाना है।
2 – Open Your Profile in App

जैसे ही आप Paytm के App को आप अपने मोबाइल में खोलते है आपके सामने सबसे पहले Dashboard दिखाई देगा और आप उस Dashboard में ऊपर देखेंगे तो आपको Profile का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
3 – Help & Support
जैसे ही आप Profile के बटन पर क्लिक करते है आपके सामने नया पेज खुल जायेगा और आपको उस पेज पर Help & Support का बटन दिखाई देगा और आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
4 – View All Services
इसके बाद आपको एक View all Service का बटन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा।
5 – Profile Setting

अब आपके सामने नया पेज है तो आपको नए पेज पर Profile Setting का बटन मिल जायेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद नए पेज पर चले जाना है।
6 – I Want to close/delete my account

आपको के सामने एक लिस्ट दिखाई देगा उसमे कई प्रकार की Problem की लिस्ट है लेकिन आपको I Want to close/delete my account के विकल्प को चुनना है। और उस पर क्लिक कर दे।
7 – Close Account
इसके बाद आपके सामने Close Account का बटन दिखाई देगा और साथ में उससे सम्बंधित Term & Conditions दिखाई देगा आपको सबसे पहले सभी Term & Conditions को ध्यान से पढ़ लेना है। अकाउंट को डिलीट करने से पहले Term & conditions का पढ़ना बहुत जरुरी है।
एक बात को और भी आपको ध्यान रखना है की अगर आपके Paytm Wallet में पैसे है तो सबसे पहले आप उसे withdrawal कर लेना है नहीं तो Account के साथ साथ वो पैसे भी आपके चले जायेंगे और आपको मिलेगा भी नहीं।
जब आप पूरी तरह से Account को close करने के लिए तैयार हो जाये तो आप Close Account के बटन पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा और आपसे Reason पूछेगा की आप अपना Paytm अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है।
8 – Close My Account
जैसे ही आप आखरी पेज पर आते है तो आपके सामने Reason का पेज खुल के आ जायेगा और आपको उसमे किसी एक विकल्प को चुनना है और साथ में एक Comment बॉक्स भी दिया है जिसमे आप अपना कारण लिख भी सकते है। इसके बाद आप Close My Account के बटन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप Close My Account के बटन पर क्लिक करते है इसके बाद आपको confirmation दिखाई देगा की Your Account Successfully Closed इसके मतलब आपका अकाउंट डिलीट हो चूका है।
अगर आपके मन में ये था की Paytm Account Delete Kaise Kare तो आपने इस पोस्ट में पढ़ ही लिया होगा अब आपके पास 2 प्रकार के विकल्प है की आप Paytm Account Delete Kaise Kare इन दोनों में से आप कोई सा भी आप तरीका अपना सकते है।
Paytm Account Deactivate Kaise Kare (ईमेल के द्वारा)
अगर आप किसी वजह से आप अपने Paytm App में लॉगिन नहीं कर पा रहे है या फिर आपके पास नहीं है और आप अपना Paytm Account Deactiave करना चाहते है तो इसके लिए दूसरा भी तरीका है।
नीचे दिए गए विकल्प के माध्यम से भी आप घर बैठे है आप Paytm Account Deactiave कर सकते है उसके लिए आपके पास केवल Email होना बहुत जरुरी है। तो चलिए जानते है How to Delete paytm Account in Hindi
1- Open Email ID
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या फिर अपने लैपटॉप की मदद से गूगल क्रोम में अपने ईमेल आईडी को खोल लेना है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है की Email आईडी आपकी वही होनी चाहिए जिससे आपने Paytm Account बनाया है।
2 – Compose the Email
जैसे आप अपनी ईमेल आईडी को ओपन कर लेते है आपको एक नया Emai Compose करना है लेकिन उस ईमेल में आपको क्या लिखना है और किस ईमेल आईडी पर भेजना है उसके बारे में नीचे दिया गया है।
Step #1 किस ईमेल आईडी पर भेजना है?
सबसे पहले आपको To का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको जिसे ईमेल भेजना है आपको उसका Email आईडी लिखना है जो की Paytm Customer Care के हेल्पडेस्क ईमेल आईडी पर भेजना है।
- Email ID – [email protected]
Step #2 Subject लाइन लिखे।
इसके बाद आपको Subject का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस कॉलम में उस बारे में लिखना है आप जिस चीज के लिए ईमेल भेज रहे है तो यहाँ पर आपको क्या लिखना है वो हमने नीचे दिए है।
- Account Related Problem OR I Want to close/delete my account
Step #3 ईमेल लिखे।
इसके बाद आपके सामने Email लिखने का बॉक्स मिल जायेगा अब आपको इस बॉक्स में विस्तार से ये लिखना है की आप अपना Paytm Account क्यों डिलीट करना चाहते है जो भी आपका valid कारण है आप यहाँ पर लिख दे।
Step #4 Send Button पर क्लिक कर दे
जैसे ही आप ईमेल को पूरा कर लेते है तुरंत आप एक बार से सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर और फिर इसके बाद आप Send के बटन पर क्लिक करके ईमेल को भेज दे। जैसे भेजेंगे आपके पास एक कन्फर्मेशन का ईमेल भी आएगा।
Conclusion
अगर आपके मन में ये था की How to Delete Paytm Account in Hindi तो आपने इस पोस्ट में पढ़ ही लिया होगा अब आपके पास 2 प्रकार के विकल्प है की आप How to Close Paytm Account in Hindi इन दोनों में से आप कोई सा भी आप तरीका अपना सकते है।
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Paytm Account Delete Kaise Kare इस पोस्ट में Paytm Account Delete Kaise Kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind