Pan Card apply , Pan Card Download, Pan Card Application, ndls Pan Card apply, पैन कार्ड अप्लाई , पैन कार्ड कैसे बनाये , पैन कार्ड ऑनलाइन चेक, पैन कार्ड कितने दिनों में आता है, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाये, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये
Pan Card Kaise Banaye :- पैन कार्ड का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसको शार्ट में हम पैन कार्ड बोलते है भारत में यह एक प्रकार का ID Card होता है जिसका उपयोग बहुत जगह होता है अक्सर हमें जब बैंक अकाउंट खोलना होता है तो हमें पैन कार्ड देना होता है जिसकी मदद से सरकार हमारे आय का लेखा जोखा रखती है।
अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है और आप अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको कही भटकने की जरुरत नहीं है इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिलेगा की आपको कैसे करना है क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा और कितने फीस लगेगा ये सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको मिलने वाला है।
पैन कार्ड क्या है ? Pan card kya hai ?
PAN Card का फुल फॉर्म Permanent Account Number है हिंदी में इसका अर्थ स्थायी खाता संख्या माना जाता है पैन कार्ड में 10 नंबर का न्यूमेरिक अल्फ नंबर होता है जो की Income Tax Department के द्वारा निश्चित किया जाता है। पैन कार्ड सभी लेन देन में काम आता है और यह एक कार्ड के रूप में होता है इसीलिए इसको पैन कार्ड कहते है।
Pan Card Kaise Banwaye ? पैन कार्ड कैसे बनवाये ?
पैन कार्ड बनाना बहुत आसान है और आप पैन कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन ही आवेदन बहुत आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको सेण्टर या दुकानों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है अगर आप सेण्टर पे जा कर अप्लाई करना चाहते है तो Income Tax Department ने हर शहर में पैन कार्ड बनवाने के लिए सेण्टर खोल रखा है। आप वह पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।
इसके लिए आपको Form 49A भरना होगा ये फॉर्म आप पैन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है इसको भर कर आप नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड में सुधार कैसे करे।
Pan Card Ke Liye Mandatory Document पैन कार्ड के लिए जरुरी कागजात
आप जब भी पैन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जो आपके सभी जानकारी को सच साबित कर सके तो वो कौन कौन से जरुरी कागजात आप आवेदन में लगा सकते है उनका विवरण निचे दिए गए है।
1 -Identity Proof
- राशन कार्ड
- वोटर आई डी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
2 – Address Proof
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- वोटर आई डी
- बिजली बिल
- वाटर बिल
3 – Age Proof
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10th वा 12th की मार्कशीट
- आधार कार्ड
ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों में से किसी भी डॉक्यूमेंट को आप प्रस्तुत कर सकते है एक बात और आपको बता दू की अगर आप किसी बच्चे के लिए कर रहे है जो नाबालिक है वो सीधे ही आवेदन नहीं कर सकते है उसके लिए उसके माता पिता के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है और पैन कार्ड के फॉर्म पर माता पिता के ही Signature को ही वैद्य माना जायेगा।
Online Pan Card Apply kaise kare ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे
पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपके पास इंटरनेट और कंप्यूटर की सुविधा होना जरुरी है इसके अलावा सभी दस्तावेज के स्कैन कॉपी आपके पास पहले से होना अति आवश्यक है। तो निचे दिए गए Step को ध्यान से पढ़े और उसको फॉलो करे।
- पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट को गूगल में ओपन करना होगा इसके बाद आपको Apply Online पर क्लिक कर देना है।

- Applycation Type – इसमें आप सबसे पहले New Pan Card – Indian Citizen (Form 49A ) को चुनना है अगर आप दूसरे देश के निवासी है तो आप Foreign Citizen (Form 49AA ) को चुनना होगा।
- Category – इसमें से वही विकल्प चुनना है जिससे अंतर्गत आप आते है जिसे की अगर हम खुद या अपने परिवार के लिए आवेदन कर रहे है तो हम Individual को चुनना है।
- Applicant Information – इसमें आपको सबसे पहले अपना Title चुनना है इसके बाद सबसे पहले आपको अपना Surname भरना है और अगले खाने में First Name भरना है और लास्ट खाने में Middle Name भरना है इसके बाद आपको अपने जन्म तिथि , ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर भरना है।
सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आप Captcha भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने Token Number आ जायेगा उसको आपको नोट करके रख लेना है।

जब आप सबसे पहले अपनी व्यक्ति गत जानकारी भरते है तो इसके बाद अगले पेज पर आपको Token Number मिलता है उसका या तो फोटो ले ले या फिर Token Number को कही लिख कर रख ले। इसके बाद आपको निचे एक बटन दिखेगा जिस पर लिखा होगा Continue with Pan Application Form पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

अगले पेज पर आपको सबसे पहले 3 ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको किसी एक पर टिक करना है तो मै फॉर्म भरते समय Scanned दस्तावेज लगाने वाला हु तो मै Submit scanned images through e -sign के ऑप्शन पर टिक करूँगा अगले ऑप्शन जो है उसमे YES पे टिक करना।

अगले Section में आपको अपने आधार कार्ड की लास्ट 4 नंबर ही डालना है और साथ में जो नाम आधार कार्ड पर वही नाम आपको भरना है इस ऑप्शन को भरते समय आपको अच्छे से चेक कर लेना है की आपके द्वारा भरी हुयी सभी जानकारी सही हो
- Full Name of the Applicant – इसमें आपको अपने करेक्ट नाम को भरना होगा कृपया सभी शब्द को अच्छे चेक कर ले क्युकी आप जो नाम लिखेंगे वही पैन कार्ड के ऊपर भी प्रिंट होके आएगा। साथ में करेक्ट Date Of Birth , लिंग और मोबाइल नंबर को भरना है।

ऊपर दिए सेक्शन में सबसे पहले विकल्प है की अगर आप किसी और से जाने जाते है तो उसके बारे में पूछ रहा है लेकिन आपको NO पर टिक कर देना है।
- Details of Parents – सबसे पहले आपको ये बता दू की PAN Card के ऊपर पिता का नाम प्रिंट होता है लेकिन कुछ स्तिथि में पिता के न होने पर आप माता के नाम से भी बनवा सकते है इसके लिए निचे दिए गए बॉक्स में पिता और माता का दोनों का नाम भरना है इसके बाद निचे दिए गए ऑप्शन पर टिक कर देना है जिसका नाम आप पैन कार्ड पर प्रिंट चाहते है और इसके बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक कर देना है।

- Source of Income – इसमें आपको अपनी आय का जरिया चुनना होगा आपकी आय जिस प्रकार से है आप उस पर टिक कर दे अगर आप अभी आप स्टूडेंट है या आप के पास आय का कोई जरिया नहीं है तो No Income पर टिक कर दे।
- Address for Communication – इसमें आपके सामने दो विकल्प है इसमें से आप अपने घर या ऑफिस का पता भर सकते है लेकिन अगर आप अपने लिए PAN CARD का आवेदन कर रहे है तो Residence पर टिक करे यदि ऑफिसियल Pan Card के लिए आवेदन कर रहे है तो आप office का Address पर टिक कर सकते है।
- Residence Address – इसमें अगर आपने लिए कर रह है तो अपने घर का Address भर दे यदि आप Official पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रह है तो आप अपने ऑफिस का पता भर दे।

- Telephone Number & Email ID details – इसमें आप अपने मोबाइल नंबर या ऑफिस का नंबर country Code के साथ भरना है आगे email ID पहले से ही अपडेट होगा और Representatives Assessee में आप No पर टिक कर दे और इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दे।

- For Help on AO Code – इसके अगले पेज पर आपको आपके Area Code सेलेक्ट करना है उसके लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है इसके बाद सिटी सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सामने आपके सिटी की लिस्ट आपको दिखाई देगी Area Code के साथ जिस Area में आपका पता आता है आपको सेलेक्ट करके आवेदन को Save कर देना है और इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है।

अगले पेज पर आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना है लेकिन अगर आप आधार कार्ड का उपयोग कर रहे है तो आपको Document अपलोड करने की जरुरत नहीं है Pan Card की वेबसाइट आपके नाम और मोबाइल नंबर से ही आपके आधार कार्ड की Details खुद ही अपलोड कर देता है।
आपको केवल Declaration में Herself /Himself को चुनना है और Place में आपको अपना सिटी भरना है Date आपको भरने की जरुरत नहीं वो अपने आप ही ले लेगा। और इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने आपके ऑनलाइन आवेदन का पूरा फॉर्म खुल के सामने आ जायेगा आपको अपनी सभी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लेना है चेक करने के Submit बटन पर क्लिक कर देना है अगले पेज पर आपको पेमेंट कर देना है जैसे आप पेमेंट करेंगे आपका आवेदन हो जायेगा इसके बाद आपके सामने Receipt आ जायेगा आप उसे डाउनलोड करके प्रिंट कर ले। इसके बाद Pan Card बनकर आपके पते पर 1 or 2 सप्ताह में डाक द्वारा आ जायेगा।
नए पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Naye Pan Card ka Status Kaise Check Kare ?
नए पैन कार्ड के आवेदन के बाद आप अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते है उसके लिए आपके पास Acknowledgement नंबर होना अतिआवश्यक है जब आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो Acknowledgement नंबर आपको मिलता है आप उसकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है निचे प्रक्रिया के बारे में लिखा है आप उसकी मदद से आप चेक कर सकते है।

- Application Type – अगर आपने नए आवेदन किया है या फिर पैन कार्ड में बदलाव के लिए आवेदन किया है तो आपको Pan – New / Change Request को चुनना है अगर आपने Company के लिए आवेदन किया है तो Tan – New / Changes Request को चुनना है।
- Acknowledgement Number – नए आवेदन के समय पर आपको 15 नंबर का Acknowledgement नंबर मिलता है वो नंबर यहाँ पर भरना है।
इसके बाद आपको Captcha भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि आपके सामने आ जायेगा।
दोस्तों आपको PAN Card Kaise Banaye के बारे में इस पोस्ट की माध्यम से आपको जानकारी हो गयी होगी की PAN Card Kaise Banaye मुझे विश्वास है की दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी मिल सके।
अगर आपने हमारे Youtube चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर Subscribe कर ले और अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई
सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी
जानकारी के साथ तब तक लिए Jai Hind