Online Counter Ticket Cancel Kaise Kare – counter ticket cancel online -ऑनलाइन काउंटर टिकट कैंसिल कैसे करे -counter ticket cancellation online – counter ticket cancellation online refund- cancel counter ticket online -online counter ticket cancellation
Online Counter Ticket Cancel Kaise Kare : हेलो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हु की Online Counter Ticket Cancel Kaise Kare और इसका रिफंड हम कैसे ले सकते है इसके लिए क्या क्या जरुरी है और कैंसिल करने के प्रोसेस क्या है तो इस सभी सवालो का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
आप में से बहुत लोगो भारतीय रेल में यात्रा किये होंगे और ये भी बहुत अच्छे से पता होगा की उसके लिए आपके पास एक वैद्य टिकट होना बहुत जरुरी है जिसमे कई प्रकार का टिकट आते है जैसे की General Ticket और Reservation Ticket ये दो प्रकार की टिकट होती है जिसमे से आप General ticket के माध्यम से आप किसी भी ट्रैन के General डब्बे में यात्रा कर सकते है।
लेकिन अगर आप चाहते है की आपकी सीट पहले से सुनिश्चित हो और आपको सीट को लेकर यात्रा के समय कोई परेशानी न हो तो उसके लिए आपको पहले से ही Reservation करना होता है। ये आप दो प्रकार से करा सकते है।
पहला आप खुद ही IRCTC की वेबसाइट पे जा कर ऑनलाइन भुक्तान करके कर सकते है और अगर आप Online नहीं कर सकते है तो आप Railway Station के Reservation Counter से भी आप टिकट को खरीद सकते है। लेकिन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं।
अगर आप ऑनलाइन टिकट खरीदते है तो उसमे सभी प्रकार की सुविधा ऑनलाइन ही होती है। लेकिन Counter से बुक की गयी टिकट को आप ऑनलाइन कैंसिल नहीं कर सकते थे लेकिन रेलवे ने इस मसले का भी हल निकला और Online Counter Ticket Cancel करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर सुविधा प्रदान की।
तो आप ऑनलाइन Counter ticket Cancel कैसे करेंगे और उसका पैसा आपको कैसे वापिस मिलेगा आज इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिलने वाली है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
ऑनलाइन कैंसिल करने से पहले ये जान लें (Counter Ticket cancellation irctc.co.in)
अगर आप अपनी टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करने जा रहे है तो आपको कुछ बातो के बारे में जान लेना बहुत जरुरी जो की हमने निचे दिए हुए है।
- आपका Counter Ticket Cancel तभी सम्भाव है जब आपने Ticket बुकिंग के समय पर आपने एक वैद्य मोबाइल नंबर दिया था और वो नंबर वर्तमान में Active होना जरुरी है। क्युकी Cancellation के समय उसी नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा।
- अगर आपकी ट्रैन लेट हो गयी है या फिर आपकी ट्रैन Cancel हो गयी है तो इस परिस्थिति में आपका टिकट ऑनलाइन कैंसिल नहीं हो सकता है IRCTC के नियम के अनुसार आप केवल सामन्य टिकट को ही कैंसिल कर सकते है। और उसका किराया रिफंड ले सकते है।
- अगर आपके पास पूर्ण रूप से कन्फर्म टिकट है तो आप यात्रा से 4 घंटे पहले तक आप टिकट को कैंसिल कर सकते है। इसके बाद आप उस टिकट को कैंसिल नहीं कर सकते है उसके बाद आपको Railway Counter पर ही जाना होगा।
- और यदि आपके पास जो टिकट है उसका स्टेटस RAC या फिर WL है तो आप ट्रैन के 30 मिनट निकलने तक कैंसिल कर सकते है ।
Online Counter Ticket Cancel Kaise Kare
अब आपको हम बताने जा रहे है की आप घर बैठे ही Online Counter ticket Cancel कैसे कर सकते है। निचे दिए गए स्टेप को आपको फॉलो करना है तभी आप कर पाएंगे।
Open IRCTC Website
सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल के Google Chrome में खोल लेना है या फिर आप निचे दिए गए लिंक की मदद से आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर ले। Click Here
- https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf
Counter Ticket Cancellation

ऊपर दिए गए लिंक पर आप जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा आपको Home Page पर ही Counter Ticket Cancellation का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step #1 Transaction Type
सबसे पहले आपको Transction Type का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे दो ऑप्शन ही उपलब्ध है एक तो आप बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकते है और दूसरा टिकट Cancellation के लिए है तो आपको Cancellation के ऑप्शन को चुनना है।
Step #2 PNR Number

इस कॉलम में आपको अपने टिकट का PNR नंबर भरना है जो की आपके टिकट कॉपी पर लिखा हुवा है अगर आपको नहीं समझ में आ रहा है की PNR Number कहा लिखा होता है तो हमने ऊपर एक फोटो शेयर किया है जिसमे PNR Number कौन सा है उसे मार्क किया है।
Step #3 Train Number
इस कॉलम में आपको ट्रैन नंबर को भरना है आपका टिकट जिस ट्रैन के लिए हुवा है उस ट्रैन का एक नंबर होता है ऊपर दिए हुवे फोटो में हमने मार्क किया है आप उससे पता लगा सकते है की आपके टिकट में ट्रैन नंबर कहा लिखा है।
Step #4 Captcha and Submit
अगले कलम में आपके सामने Captcha भरने का विकल्प दिखाई देगा आपके Captcha को भर कर Submit पर क्लिक कर देना है लेकिन उससे पहले आपको एक सभी जानकारी को सही से चेक कर लेना है।
Step #5 Validate OTP
जैसे ही आप Submit के बटन पर आप क्लिक करेंगे तुरंत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा और आपको उस OTP को डाल कर Validate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step #6 Cancel Ticket
OTP Validate होने पर आपको सीधे Cancel Ticket के बटन पर क्लिक कर देना है और आपका टिकट कैंसिल हो गया है और आपके मोबाइल नंबर आपको Confirmation SMS भी आ जायेगा की आपका टिकट निरस्त हो चूका है और रिफंड अमाउंट कितना है।
- Your PNR xxxxxxxxxx has been cancelled. Collect refund amt xxxxx from journey commencing station or nearby satellite PRS locations. Ref. Terms & conditions.
कुछ इस प्रकार का SMS आपके मोबाइल नंबर पर आएगा जिसमे आपका PNR Number और Refund अमाउंट दोनों लिखा होगा।
Online Counter Ticket Cancel करने के बाद Refund Amount कैसे मिलेगा ?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है की आपने ऑनलाइन टिकट कैंसिल कर दिया है लेकिन अब आपको रिफंड अमाउंट कैसे मिलेगा तो इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी मिलेगा।
टिकट कैंसिल हो जाने के बाद आप अपने Ticket का refund Amount अपने नजदीकी किसी भी PRS से जानकर ले सकते है। लेकिन आपको रिफंड लेने के लिए आपके पास Origin ticket Copy का होना बहुत जरुरी है। और आप अपना रिफंड ट्रैन के चलने से 4 Hrs पहले कभी भी Reservation Counter से ले सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Online Counter Ticket Cancel Kaise Kare इस पोस्ट में Online Counter Ticket Cancel Kaise Kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind