IRCTC Password Kaise Change Kare, आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे बदले , How to change IRCTC account Password, irctc ka password kaise badle , आईआरसीटीसी का पासवर्ड कैसे चेंज करे, change irctc password, IRCTC login ID and password change, IRCTC password create
IRCTC Password Kaise Change Kare : IRCTC रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट है जिस पर हम अपनी ट्रैन की टिकट को ऑनलाइन बुक करते है लेकिन टिकट को बुक करने के लिए आपको IRCTC Login ID या फिर आम भाषा में IRCTC Account का होना जरुरी है। तभी आप टिकट को बुक कर सकते है।
लेकिन कई बार होता है की हम IRCTC अकाउंट को बना कर Password को भूल जाते है तो अगर आप भी IRCTC Ka Password Bhul Gaye Hai तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये बताने वाला हु की आप IRCTC Password Reset कैसे कर सकते है।
अक्सर देखा जाता था की ट्रैन की टिकट को बुक कराने के लिए घंटो लाइन में लग कर खड़े होना पड़ता था लेकिन अब ये सभी सुविधा ऑनलाइन हो चूका है जिससे हम चंद मिंटो में घर बैठे ही टिकट को बुक कर सकते है लेकिन आप जानते है उसके लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट का होना जरुरी है।
और अगर आपके पास पहले से है और आपको आपके IRCTC Account का पसवर्ड याद नहीं है तो IRCTC forgot password and Username को कैसे Recover करेंगे आज हम इस पोस्ट में पूरा जानेंगे।
IRCTC Password Kaise Change Kare
IRCTC Forgot Password आप केवल Gmail के माध्यम से ही कर सकते है उसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा तभी आप अपने IRCTC account Ka Password Change कर सकते है तो चलिए जानते है की IRCTC Password kaise Change kare
1 – Open IRCTC Website
सबसे पहले आपको अपने laptop या फिर Android mobile में गूगल में IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है और निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप सीधे IRCTC की वेबसाइट को ओपन कर सकते है Click here
Forgot Password
जैसे IRCTC का वेबसाइट ओपन हो जाता है इसके बाद आप Forgot Password की button पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जैसा की निचे दिया गया है।

- IRCTC UserID : इस कॉलम में आपको IRCTC का User ID भरना है जो की हमें Account को बनाते समय मिला था।
- Date Of Birth : IRCTC Account registration के समय हमने आपने जो Date of Birth डाला था वही Date of Birth यहाँ पर भी भरना है याद रहे अगर Date Of Birth गलत होगा तो आपका password चेंज नहीं होगा।
- Captcha : इस कॉलम में आपको निचे दिए गए Captch को केवल Copy करना है लेकिन एकदम वैसे ही होना चाइये।
- Next : इस पेज की सभी जानकारी भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है
Submit OTP
जैसे आप Next की बटन पर क्लिक करते है तुरंत आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा और आपको उस पेज पर कुछ जानकारी को भरना होगा जैसे की निचे दिया गया है।

- OTP : जैसे आप Next की बटन पर क्लिक करते है तुरंत आपके Registed Mobile Number पर आपको OTP आएगा आपको वो OTP इस कॉलम में भरना है।
- New Password : इस कॉलम में आपको अपने IRCTC Account का नया पासवर्ड डालना है वो भी आपको अपने अनुसार जो आपको याद रहे और साथ में कम से कम 8 से 15 शब्द का होना चाइये जिसमे Capital Letter , Small Letter और अंक होना चाहिए।
- Confirm Password : जो अपने नया पासवर्ड डाला है आपको वही पासवर्ड Verify करना होगा।
- Captcha: निचे दिए Captcha को कॉपी करना है और एक जैसा ही भरना है।
- Update Password : जैसे सभी जानकारी सही प्रकार से भर जाये इसके बाद Update Password की button पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप Update Password की बटन पर क्लिक करते है तुरंत आपका Password change हो जायेगा और आपके पास confirmation का Text SMS भी आप मोबाइल नंबर पर आपको मिल जायेगा तो इस प्रकार से आप अपने IRCTC Account ka Password change कर सकते है।
Conclusion
तो इस प्रकार से आप भी अपने IRCTC Forgot Password reset कर सकते है इसके बाद आप IRCTC पर login करके आप Train की ticket को बुक कर सकते है। तो अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो इस माध्यम से आप अपने IRCTC account का पासवर्ड रिकवर कर सकते है।
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की IRCTC Password Kaise Change Kare इस पोस्ट में IRCTC Password Kaise Change Kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind
Recover irctc password