Gym Kaise Khole 2021 me, gym kaise shuru kare, जिम कैसे खोले, जिम सेंटर कैसे खोले, How to start gym business, how to set up a gym business, how to open a gym with no money, how to start an online fitness business, how to start a gym business plan
हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बहुत ही जरुरी विषय के बार में बताने वाला हु की हम Gym Business kaise Shuru kare क्युकी आज के समय में हर कोई अपनी सेहत के लेकर बहुत सतर्क रहते है। और हर कोई अपने आप को फिट रखने की पूरी कोशिश करते है।
आज के समय में लोग अपने आप को सुन्दर दिखाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन सुंदरता केवल चेहरे की नहीं शरीर की भी होती है आप कितने भी सुन्दर हो लेकिन अगर आपकी शरीर की सुंदरता नहीं है तो सब बेकार है। आज के समय में अपने आप को शारीरिक तौर पर फिट रखना बहुत जरुरी है ये केवल किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि सभी उम्र के लोग के लिए अनिवार्य है। जिसके लिए लोग Gym जाना पसंद करते है।
Gym Business आज के समय में सबसे अच्छी श्रेणी में आता है क्युकी इसमें केवल एक बार आपको पैसे लगाने की जरुरत है और इसके बाद आप कई सालो तक आप इससे कमाई कर सकते है। तो चलिए जानते है की हम Gym Kaise Khole इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
जिम क्या है ? What is Gym ?
Gym एक प्रकार का केंद्र होता है जहा पर सभी लोग मशीनों की सहायता से अपने शरीर को फिट रखते है लोग अपने व्यस्त समय में से 2 घंटे निकल कर प्रतिदिन Gym जाते है ताकि वो आपने आप को फिट देख सके। बहुत से जिम में Yoga Center भी होते है क्यों आज कल लोग योग की तरफ भी बहुत बढ़ रहे है। तो अब हम आपको बताएँगे gym business कैसे शुरू कर सकते है।
Gym Business kaise khole ? जिम बिज़नेस कैसे खोले ?
अगर आप Gym खोले के लिए इच्छुक है तो आपके पास पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी जानकारी होना जरुरी है Gym कहा पे खोले और Gym में उपयोग होने वाले Equipement कौन कौन से होने चाहिए और कहा से ख़रीदे और Gym Kholne ke liye Kitne Paise Chahiye , Gym खोले से पहले कैसे रजिस्टर करे। ये सभी प्रकार के चीजों का आपको प्लान करना होगा जब ये सब चीज हो जायेगा इसके बाद आप Gym Khol sakte है।
Gym खोलने के लिए हमें एक अच्छे लोकेशन पर 300 से 500 SQ फुट में जगह होना अति आवश्यक है क्यों की Gym के लिए थोड़ा जगह होना जरुरी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसमे आ सकते है और gym शुरू करने के लिए कम से कम 2 से 5 लाख होना चाहिए। इन सभी चीजों के साथ ही आप gym business शुरू कर सकते है।
1- जिम बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह चुने Gym Business shuru karne ke liye sahi location ko chune
Gym Business शुरू करने के लिए जगह बहुत ही महत्व पूर्ण होता है ये बात जरुरी नहीं है की आप Gym शहर या ग्रामीण छेत्र में शुरू कर रहे है बल्कि जरुरी ये है की जहा पर आप Gym Business शुरू करना चाहते है वह पर गाड़ी पार्क करने के लिए जगह का होना बहुत जरुरी है और Gym ऐसे जगह पर खोले ताकि लोगो के लिए वह तक पहुंचना बहुत आसान हो।
2 – जिम का रजिस्ट्रेशन कैसे करे How to do Gym Registration ?
Gym Business शुरू करने से पहले आपको अपने Gym का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसको आप स्माल स्केल इंडस्ट्री के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन होता है इसके लिए आप जिले में उद्योग विभाग में फॉर्म जमा कर सकते है रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लाइसेंस मिल जायेगा और आप इसके बाद Gym Business चला सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
Read More :- लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस कैसे करे Ladies Beauty Parlour Kaise shuru kare
3 – Gym Business ke liye Machine के लिए कौन कौन सी मशीन और कहा से ख़रीदे।

Gym Business के लिए बहुत सी मशीने चाहिए होती है लेकिन आप शुरू में कम मशीने रखे और उनमे से जो जरुरी मशीन है वो है ट्रेड मिल , बेंच प्रेस , लेग प्रेस ,लेट पुल डाउन , बटर फ्लाई , पैक डेक , योग मैट , स्किपिं रोप , डमबल आदि ऐसे कई प्रकार के होते है जब आप मशीन ख़रीदे तो इन बातो का जरूर ध्यान रखे की एक मशीन कई वर्कआउट के लिए उपयोगी हो जिससे हमें जगह की जरुरत काम होगी।
इसके साथ साथ आपको Gym को सजाने के लिए लाइट और वॉलपेपर की भी जरुरत होगी साथ ही साथ आपको एक एसी और म्यूजिक सिस्टम और लाइट बैकअप के लिए Inverter का होना बहुत जरुरी है। क्यों की बहुत बार बिजली चली जाती है तो उसके लिए Inverter का होना बहुत जरुरी है।
Gym Business शुरू करने के लिए मशीने कहा से ख़रीदे ये बहुत बड़ा सवाल होता है बहुत सी कम्पनी है जो आर्डर पे जिम के लिए मशीन को तैयार करते है हर बड़े शहरो में जिम के आधुनिक मशीन का शो रूम होता है इसके साथ साथ आप इंटरनेट पे आप सर्च भी कर सकते है की आपके आस पास कौन सा शो रूम है आप वहां पर संपर्क कर सकते है और वो सामान की डिलीवरी वो आपके दिए गए पते पर भी कर देते है।
4 – Gym and Fitness Center का प्रचार जरूर करे।

बिज़नेस किसी भी प्रकार का हो उसको चलने के लिए सबसे पहला काम करना होता है की उसका प्रचार करना जितना लोगो को जानकारी मिलेगी उतना ही लोग आपके पास आएंगे और उतना ही आपका लाभ होगा और बिना प्रचार के आपने Gym की जानकारी लोगो तक पहुंचने में बहुत समय लगेगा। इसके लिए आप बैनर बनवाये और आस पास के छेत्र में बैनर और पोस्टर लगाए जिससे लोगो को आपके Gym के बारे में पता चल सके।
प्रचार के समय Gym का पता एकदम सटीक होना चाहिए साथ ही साथ एक मोबाइल नंबर जरूर दे जिस पर लोग आपको संपर्क कर सके शुरू में आप ग्राहक को आपने ओर आकर्षित करने के लिए ऑफर निकले क्युकी ऑफर के नाम पे लोग बहुत जल्दी खींचे चले आते है।
5 – Gym Business से कितनी कमाई कर सकते है ?
जिम के लिए आप मशीन खरीदने से पहले ये ध्यान रखे की मशीन का कई प्रकार से इस्तेमाल कर सके और मशीन अडजस्टेबल भी होना चाहिए ताकि उससे कई प्रकार के एक्सरसाइज कर सके जिससे मशीन को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होते है अपने जिम की टाइमिंग को ज्यादा रखे ताकि हर कोई अपने समय के अनुसार Gym में आ सके।
अगर हम बात करे की Gym Business से महीने की कितनी कमाई कर सकते है तो ये आपके Gym के member पर निर्भर करता है अगर आपने 1000 फीस एक व्यक्ति के लिए रखा है और आपके Gym में करीब 100 लोगो ने Join किया है तो महीने का 1 लाख रूपये आप बड़े आराम से कमा सकते है ये कम से कम की कमाई है आप कमाई आपके Gym के member पर निर्भर करता है।
Gym Business शुरू करने के लिए क्या सावधानिया बर्ते।
Gym Business शुरू करने से पहले आपको बहुत से सावधानियों पर भी ध्यान देना होगा। मैंने कुछ सावधानियों के बारे में निचे दिए है उसको ध्यान में जरूर रखे। अगर आप एहतियात नहीं बरतते है तो आपका बहुत नुकसान हो सकता है।
- सबसे पहले जिस मकान में जिम शुरू कर रहे है उसकी जाँच जरूर कर ले की मकान जर्जर न हो। साथ में जिम के सभी सामान की समय – समय पर जाँच करते रहे और उसके मेंटिनेंस पर ध्यान रखे।
- जिम में आने वाले सभी लोगो से Heath Certificate जरूर मांगे क्युकी इससे अगर किसी को कोई जिम करते समय कोई समस्या होती है तो वो आप के ऊपर क्लेम नहीं कर सकता है।
- जिम शुरू करते समय आपके पास जो मशीने है उनकी सही जानकारी होना जरुरी है अगर आप को उसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप सबसे पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करे या फिर यूट्यूब पे जा कर वीडियो देख कर सीख सकते है।
- कई बार हम ज्यादा कमाई के लिए लोगो को सप्पलीमेंट लोगो को अपने जिम में सुविधा देते है ध्यान रहे की आप जो भी Product दे रहे है वो गुणवत्ता वाले हो नहीं तो लोगो का आपके ऊपर से विश्वास हट जायेगा।
दोस्तों आपको Gym Business के बारे में इस पोस्ट की माध्यम से आपको जानकारी हो गयी होगी की Gym Business कैसे शुरू कर सकते है मुझे विश्वास है की दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी मिल सके।
अगर आपने हमारे Youtube चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर Subscribe कर ले और अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई
सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी
जानकारी के साथ तब तक लिए Jai Hind