Amazon Delivery Boy Job| Amazon Delivery Boy Apply | How to become Amazon Delivery Boy | Amazon Delivery Boy Salary | कैसे बने ऐमज़ॉन डिलीवरी बॉय | ऐमज़ॉन डिलीवरी बॉय के लिए कैसे करे अप्लाई
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हु की आप घर बैठे कैसे अमेज़न डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है आज के समय में बहुत से लोग पार्ट टाइम जॉब भी करना पसंद करते है ज्यादातर इसमें पढाई कर रहे बच्चो की रूचि ज्यादा रहती है क्योंकी वो चाहते है खली समय में पार्ट टाइम जॉब करके अपने खर्चे चला सके तो इसके लिए डिलीवरी बॉय की जॉब सबसे अच्छी मानी जाती है
और जहा अमेज़न की बात आये तो फिर बात ही अलग है आज के समय में अमेज़न भारत की नंबर १ ई-कॉमर्स की कपिनियो में गिनी जाती है और इसके कस्टमर पुरे भारत में है तो जाहिर सी बात लोग ऑनलाइन शॉपिंग हर एक स्टेट से करते है और उन सामान को पहुंचने का काम अमेज़न डिलीवरी बॉय करते है वैसे तो ये जॉब पार्ट टाइम और फुल टाइम और कोई भी कर सकता है लेकिन अमेज़न डिलीवरी बॉय की जॉब को ज्वाइन करने के लिए कुछ नियम और शर्ते है जिसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हु और आप कैसे आवेदन कर सकते है मैं उसके बारे में भी बताने वाला हु
Amazon Delivery Boy की योग्यता
अमेज़न डिलीवरी बॉय की जॉब को ज्वाइन करने से पहले आपके पास कुछ योग्यता होना आवश्यक है
- कम से कम किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल से १०वी या १२वी पास होना चाहिए
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक है
- साथ में दोपहिया वाहन जैसे स्कूटर या बाइक होना चाहिए
- उसके साथ में वाहन के सभी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस , बाइक रजिस्ट्रेशन कार्ड और इन्शुरन्स होना चाहिए
- आवेदनकर्ता के आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता के पैन कार्ड
- सेविंग बैंक आवेदनकर्ता के नाम से होना आवश्यक है
Amazon Delivery Boy के लिए कैसे आवेदन करे
अब सबसे बड़ा जो सवाल है वो है की अमेज़न डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए आवेदन कैसे करे और क्या-क्या प्रक्रिया करना होता है
- तो उसके लिए सबसे पहले आप अमेज़न की वेबसाइट को ओपन करना होता है CLICK HERE
- इसके बाद APPLY बटन पे क्लिक करे

- इसके बाद CREATE ACCOUNT पे क्लिक करे

- अगले पेज पे आपको अपने अमेज़न अकाउंट से लॉगिन करना होगा
- ध्यान रहे आपके पास पहले से अमेज़न अकाउंट होना चाहिए , अगर नहीं है तो पहले अमेज़न की वेबसाइट पे जाकर अपना अकाउंट बना ले

- जैसे आप अकाउंट लॉगिन करेंगे आपके सामने नई पेज खुल जायेगा और उसमे आपको सिटी का नाम डालना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा
- उस फॉर्म में आप अपनी सभी जानकारी सही-सही भरकर आवेदन कर सकते है
अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप अपने नजदीकी अमेज़न के ऑफिस में आप अपने दस्तावेज के साथ जा कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है
Work of Amazon Delivery Boy ?
अमेज़न की वेबसाइट पे लोगो लाखो की संख्या में ऑनलाइन शॉपिंग करते है इसके बाद ये सामान हर सिटी के वेयरहाउस में कोरियर के माध्यम से बड़े वाहनों में भेजा जाता है वह पे भेजने के बाद सभी पैकेट की जानकारी दर्ज की जानती है और इसके बाद वहा से घर तक सामान को पहुंचने का काम डिलीवर बॉय का होता है वैसे तो सामान को सुरक्षित पहुंचना ही इनका काम होता है
क्या है समय डिलीवरी बॉय के काम करने का ?
अमेज़न डिलीवरी बॉय के काम करने का भी एक समय निर्धारित किया गया है कुछ लोग सोचते है की आप कभी भी सामान डिलीवर कर के आ सकते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है अमेज़न ने भी एक समय निर्धारित किया जैसे बाकि के ऑफिस खुलते है वैसे ही डिलीवरी बॉय के काम करने का समय खुलता और बंद होता है जो काम करने का समय है वो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक सामान की डिलीवरी करते है
कितनी मिलती है सैलरी Amazon Delivery Boy को
अब सब जानकारी के बाद बात आती है की एक अमेज़न डिलीवरी बॉय को कितनी मिलती है सैलरी , जानकारी के मुताबिक एक डिलीवरी बॉय को 10 हजार से 15 हजार तक सैलरी मिलती है इसके बाद भी उनको इंसेंटिव भी मिलता है हर एक डिलीवरी पर अमेज़न की तरफ से 10-15 रूपये इंसेंटिव मिलता है तो यदि कोई भी डिलीवरी बॉय एक दिन में 100 सामान डिलीवर करता है तो उसको 1000 से 1500 तक का इंसेंटिव अलग से मिलता है इस हिसाब से पुरे महीने की कमाई की बात करे तो बड़े आराम से 50-60 हजार महीने का कमा लेते है
अगर इंसेंटिव की बात करे तो वो डिपेंड करता है की आपके एरिया में कितनी आर्डर मिलती है डिलीवर करने के लिए इसीलिए शहर के डिलीवरी बॉय की कमाई ज्यादा होती है और गांव के डिलीवरी बॉय की कमाई काम होती है क्योकि गांव में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले की संख्या काम है इसीलिए आपकी महीने की कमाई निर्भर करता है जिस जगह पे रहते है वहा पे कितना आर्डर आता है
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की How to Join Amazon Delivery Boy इस पोस्ट में Amazon Delivery Boy से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind
ये भी पढ़े-