|| How to check pf balance | Pf balance check in online | PF balance kaise check kare | PF balance check without UAN Number | पीएफ का पैसा कैसे चेक करे | epf how to check | how to epf balance check | pf how to check | how to check pf balance online | how to check epf balance | how to know pf balance | how to check pf amount ||
How to check pf balance : दोस्तों हम लोग PF के बारे में तो जानते ही है और हम में से बहुत लोगो की सैलरी में से हर महीने PF कटता ही है जैसे हम अपने पैसे को बैंक अकाउंट में रखते है और जब चाहे बैलेंस चेक कर सकते है और उसका उपयोग कर सकते है। उसी प्रकार PF का पैसा EPFO account में रहता है।
तो अगर आप भी अपने PF balance को चेक करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से बहुत आसानी से कर सकते है पहले EPFO ने ये सुविधा PF Account नंबर के माध्यम से चेक करने की दी थी लेकिन बीते समय में EPFO के नियम में बहुत से बदलाव किये गए है जिससे अब PF अकाउंट को चलना बहुत ही आसान हो गया है।
UAN Number Activate Kaise Kare
आपको सालो तक रुकने की जरुरत नहीं है आप अपने PF Balance को जब चाहे तब चेक कर सकते है की आपकी कंपनी ने कितने पैसे आपके PF account में जमा किये है PF balance check करने के बहुत से कई आसान तरीके है जो की मै आपको इस पोस्ट की माध्यम से आपको बताने वाला हु।
How to check pf balance Online
How to check pf balance Online : अगर आप घर बैठे और ऑनलाइन PF Balance चेक करना चाहते है तो उसके कई तरीके है जो की मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको सभी जानकारी देने वाला हु और साथ में एक बात आपको बता दू की अगर आपके पास PF Account है तो आपको अपने PF account का UAN Account को activate करना होगा।
UAN Number आपको आपके Employer द्वारा मिल जायेगा अगर आपको अभी तक नहीं मिला है तो आप Online ही अपना UAN Number सर्च कर सकते है क्युकी आगे भी आपको UAN Number की जरुरत हर जगह पड़ने वाली है क्युकी UAN Number के बिना आप कुछ भी PF Account में बदलाव नहीं किया जा सकता है।
वैसे तो PF Account का बैलेंस चेक करने के 3 तरीके है उन सभी तरीको के बारे में आपको इस पोस्ट में मै बताने वाला हु तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
UAN Number से PF Balance चेक करने का तरीका
How to check pf balance Online : PF balance आप UAN Number के माध्यम से चेक कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास UAN Number का Activate होना जरुरी है तभी आप अपने PF का बैलेंस को चेक कर पाएंगे। निचे दिए गए स्टेप को आपको फॉलो करना है।
Step 1- Opne EPFO website
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन और कंप्यूटर में Google Chrome को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको निचे दिए गए लिंक को ओपन कर लेना है या फिर आप निचे बटन के ऊपर क्लिक करके सीधे ही वेबसाइट को ओपन कर सकते है।
Step 2- Sign in

जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे आपको Home Page पर ही Sign in करने का विकल्प दिखाई देगा आपको अपना UAN Account Number और Password को भरना है और साथ में Captcha को डालकर Login के बटन पर क्लिक करके Login हो जाना है।
Step 3 – Select Member ID

जैसे ही आप Home Page पर login करते है इसके बाद आपको अपना Member ID को Select करना होगा क्युकी Member ID एक से ज्यादा भी हो सकती है आप जितनी कंपनी में जायेंगे हर कंपनी का अलग – अलग member ID होगा। इसीलिए आप जिस Member ID को सेलेक्ट करेंगे उसी की जानकारी आपके सामने खुलेगा।
Step 4 – View Passbook – Full

जैसे ही आप किसी एक Member ID को चुनते है इसके बाद आपके सामने View Passbook का विकल्प दिखाई देगा इसके बाद आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप उसके ऊपर क्लिक करते है तुरंत आपके सामने आपके PF का पैसा दिखाई देगा उसमे Employer share और Employee Share दोनों अलग अलग भी दिया होगा और फिर कुल कितना है वो लिखा होगा।
SMS करके PF Balance चेक करे
EPFO ने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सी सेवाएं शुरू की है जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या न हो उन्हें प्रकार से सुविधा मिल सके इसी प्रकार से EPFO ने SMS सुविधा भी उपलब्ध कराया है जिसकी मदद से आप Number पर SMS भेज कर अपने PF Account का बैलेंस चेक कर सकते है।
आपको क्या करना है अपने मोबाइल फ़ोन में Text Type करना है EPFOHO UAN ENG को type करके 7738299899 के नंबर पर Send करना है Message में ENG की जगह आप HIN भी लिख सकते है अगर आपको SMS हिंदी भाषा में चाहिए। और अगर आप किसी अन्य भाषा में चाहते है तो उस भाषा की आखरी 3 अक्षर को लिखना है और फिर भेज देना है।
जैसे आप Text भेजेंगे आपको आपके number पर तुरंत SMS के माध्यम से आपको पता चल जायेगा की आपके अकाउंट में कितना पैसा है।
Miss Call करके PF Balance चेक करना
How to check pf balance : सबसे आसान तरीका ये भी है आपको क्या करना है आप अपने Registered Mobile Number से निचे दिए नंबर पर केवल आपको Miss Call करना है जैसे आप Miss Call करेंगे आपको EPFO की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपके PF Account से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
ये सुविधा पूरी तरह से फ्री है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा लेकिन आपको ये ध्यान देना होगा की आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Miss Call करना है अगर आप किसी और Number से करते है तो आपको EPFO की तरफ से कोई भी उत्तर नहीं आएगा।
Umang App से PF Balance कैसे चेक करे
How to check pf balance : अगर आप Android Mobile Phone चलते है तो आप Umang App के माध्यम से भी अपने PF Account का पैसा चेक कर सकते है उसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा सबसे पहले आपको अपने Phone में Umang App को install करना होगा इसके बाद आपको अपने Registered mobile Number से लॉगिन करना होगा।
जैसे आप लॉगिन कर ले इसके बाद आप EPFO सर्च करे उसमे आपको View Passbook का ऑप्शन दिखाई देगा इसके बाद आपको अपना UAN Number और Password डालकर लॉगिंग कर ले इसके बाद आपके सामने पासबुक दिखाई देगा जिसमे आपके PF Amount का अमाउंट आप चेक कर सकते है।
Disclaimer
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की How to check pf balance इस पोस्ट में How to check pf balance से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind