Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online 2021 – परिवार पहचान-पत्र हरियाणा meraparivar.haryana.gov.in ऑनलाइन आवेदन

Family ID haryana online | परिवार पहचान पत्र हरियाणा ऑनलाइन आवेदन |Haryana Parivar Pehchan Patra Check Status| Haryana Parivar Pehchan Patra Application Process | परिवार पहचान पत्र हरियाणा फॉर्म | Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online 2021 | meraparivar.haryana.gov.in ऑनलाइन आवेदन

Haryana Parivar Pehchan Patra 2021

भारत में पहली बार किसी राज्य में परिवार पहचान पत्र योजना लागू हुवा है यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा राज्य में “परिवार पहचान पत्र” के नाम से योजना चलाई गयी है इस योजना के तहत सभी परिवार के एक पहचान दिया जायेगा जिसका फायदा सरकार और जनता दोनों को होने वाला है

Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online 2020
Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online 2021

वर्तमान समय में हो रही अमान्य और अवैधानिक कार्यो को देखते हुए और इन सभी को रोकने के लिए परिवार पहचान पत्र पोर्टल की शुरुवात की गयी है जिसमे सभी परिवार को बहुत ही आसानी से सभी सरकारी योजना का लाभ मिल सके

परिवार पहचान पत्र क्या है ? What is Parivar Pehchan Patra ?

परिवार पहचान पत्र एक प्रकार का आपके परिवार का पहचान है जिसमे आपके पुरे परिवार का विवरण होगा और इस पोर्टल के जरिये सरकार सभी परिवार की जानकारी रख सकती है हरियाणा में परिवार पेचान पत्र (विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए परिवार के मुखिया को एक फॉर्म जमा करना होगा। यह परिवार पहचाहन पत्र ऑनलाइन आवेदन में परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर के साथ परिवार का पूरा विवरण होना चाहिए।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के क्या लाभ है ?

 हरियाणा सरकार परिवार के विशेष पहचान पत्र में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार परिवार की पात्रता  का पता लगाएगी और फिर परिवार को सभी सेवाओ और योजनाओ का लाभ प्रदान करेगी

  • सभी सरकारी योजना का लाभ बड़ी आसानी से उन लोगो तक पंहुचा पायेगी सरकार
  • जो भी परिवार अपना घर का बदलाव करेंगे उनके नए पते को अपडेट कर पुराने पते को समाप्त कर देंगे
  • सभी प्रकार की योजना का आंकड़ों के अनुसार सटीक तरीके से मिल पायेगा
  • इसमें सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा और योजना के लाभ में पारदर्शिता होगा
  • जो परिवार उस योजना के अंतर्गत नहीं आते है उनको इस लाभ से दूर रखना
  • और सभी प्रकार के धोखा धड़ी से समाज को मुक्त करना

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज की जरुरत होगी ?

पहचान पत्र के आवेदन के लिए निचे लिखे दस्तावेज की जरुरत होगा जो इस प्रकार है

  1. परिवार पहचान फॉर्म जो सभी जानकारी सही सही भरा हो
  2. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  3. आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए
  4. परिवार के पहचान दस्तावेज
  5. पासपोर्ट साइज फोटो सभी सदस्य के

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कैसे करे?

राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल शुरू किया है लेकिन आम जनता द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई प्रक्रिया/लिंक उपलब्ध नहीं है ।

Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online 2021

परिवार पहचान पत्र के लिए आम जनता द्वारा आवेदन कॉमन सर्विस सेंटर, सरल केरड़ा और तहसील कार्यालयों में जमा किए जा सकते हैं और फिर संचालक परिवार को पोर्टल पर दर्ज कराएगा। ऑपरेटर परिवार के सभी विवरण परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर भरेगा और सफल पंजीकरण/अनुमोदन और सत्यापन के बाद एक अद्वितीय परिवार आईडी प्रदान करेगा ।

पंजीकरण के बाद कुछ दिनों के भीतर परिवार आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे

How to Apply for Parivar Pehchan Patra

  • हरियाणा परिवार के लिए आवेदन करने के लिए आपको एसडीएम कार्यालय, पास की गैस एजेंसी, ब्लॉक कार्यालय या राशन केंद्र में जाकर आवेदन पत्र जमा करने होंगे।
  • आप ऊपर दिए गए आवेदन पत्र को ऊपर दिए गए से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं या उसी केंद्र से नया फॉर्म हार्ड-कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
  • सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, संपर्क विवरण, परिवार के सदस्य का विवरण, पता, आधार नंबर आदि भरें और उसी कार्यालय में फॉर्म जमा करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद, आपको एक अद्वितीय 14 अंकों का परिवार आईडी आवंटित किया जाएगा और एक स्मार्ट कार्ड हरियाणा सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने में मदद करेगा

How to update online faimly details in Parivar Pehchan Patra ?

meraparivar.haryana.gov.in पर ऑफिशियल पोर्टल के जरिए फैमिली आईडी कार्ड मिलने के बाद आप फैमिली डिटेल्स भी अपडेट कर सकते हैं। नीचे परिवार के सदस्य विवरण को अद्यतन करने के लिए पूरी प्रक्रिया है

Step 1 – आधिकारिक पोर्टल पर जाएं meraparivar.haryana.gov.in

Step 2 – अपडेट फैमिली डिटेल्स लिंक पर क्लिक करें

Step 3 – अगले चरण में, “हां” का चयन करें यदि आपके पास अपनी 14 अंकों की फैमिली आईडी है और अपने आधार नंबर को दर्ज करने और अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए “NO” का चयन करें।

Enter Family ID

Step 4 – अपने आधार/फैमिली आईडी वेरिफिकेशन के बाद आप परिवार के पेचन पात्रा के परिवार के विवरण अपडेट कर सकेंगे

विश्वास करता हु की आपको मेरा ये पोस्ट बहुत पसंद आया होगा और आपके सरे सवाल का जवाब भी मिल गया होगा अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है

Leave a Comment

error: Content is protected !!