जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले| GST Suvidha Kendra Franchise kaise le| How to open GST Suvidha Kendra 2021|जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है| जीएसटी सुविधा केंद्र पंजीकरण| GST Suvidha Kendra 2021 Application Form| GST Suvidha Kendra In Hindi
GST Suvidha Kendra एक ऐसा केंद्र है जहा पर GST से सम्बंधित सभी तरह की सुविधा ग्राहकों को दी जाती है भारत सरकार ने GST सभी किए लिए अनिवार्य कर दिया है फिर चाहे वो बड़े कारोबारी हो या छोटे स्तर के व्यापारी | आने वाले समय में GST से सम्बंधित समस्याओ को देखते हुए सरकार ने पुरे देश में फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से GST Suvidha Kendra खोले जा रहे है
GST Suvidha Kendra के खुल जाने से सभी लोगो को बहुत ही सुविधा मिलेगा GST फाइल करने से लेकर सभी समस्या का समाधान बहुत ही आसानी से हो जायेगा GST Suvidha Kendra से नये युवाओ को भी जॉब मिलेगा वो घर बैठे ही GST Suvidha Kendra से अच्छी खासी कमाई कर सकते है
लेकिन GST Suvidha Kendra खोलने की लिए आपको लाइसेंस की जरुरत होगा तभी आप GST Suvidha Kendra खोल सकते है लेकिन लाइसेंस लेना बहुत ही आसान है आज मैं आपको बताऊंगा की ऑनलाइन आप लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन कर सकते है
GST Suvidha Kendra क्या है ?
जैसा की आप सभी लोग जानते है की कुछ समय पहले भारत सरकार द्वारा सभी टैक्स को मिला कर एक टैक्स यानि GST को लागू किया गया था जिसके अंतर्गत सभी छोटे और बड़े व्यापारी व उद्योगपतियों को एक ही टैक्स भरना होगा लेकिन सभी को टैक्स फाइल करने में बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ा सभी व्यापारी व कारोबारियों की समस्याओ को देखते हुए सरकार ने GST Suvidha Kendra खोला जहा पे GST से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्याओ का निवारण किया जाता है
GST Suvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदनकर्ता के पास निचे दिए गए पात्रता होना आवश्यक है
- आवेदनकर्ता कम से कम १२ वी तथा ग्रेजुएट होना अनिवार्य है
- आवेदनकर्ता को अकाउंट तथा कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है
- आवेदनकर्ता के पास केंद्र खोलने के लिए १००-१५० वर्ग मीटर जगह निर्धारित होना अनिवार्य है
- जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए कम से कम दो कंप्यूटर , एक प्रिंटर स्कैनर वाला, कार्ड स्वाइप मशीन, इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है
- आवेदनकर्ता कम से कम दो व्यक्तियों को रोजगार देने में सक्षम हो जैसे की कंप्यूटर ओपेरटर और अकाउंटेंट
- जीएसटी सुविधा केंद्र के लाइसेंस
- बैंक अकाउंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लाभ– Benefit of GST Suvidha Kendra

- जीएसटी सुविधा केंद्र आप अपने आस पास खोल सकते है
- इसके साथ आपको महीने के 30000-50000 हजार हर महीने आप कमा सकते है
- जीएसटी सुविधा केंद्र आप बहुत ही काम लागत में शुरू कर सकते है
- जीएसटी सुविधा केंद्र से आपका खुद का रोजगार होगा
- आप इसके द्वारा कम से कम दो लोगो को और रोजगार दे सकते है
जीएसटी सुविधा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं

जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत बहुत से सेवाएं आती है उन सभी सेवाओं का उपयोग करके बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है
- GST Services
- PAN Card
- Income Tax Services
- Trademark
- Registrations
- DSC Token
- Accounting
- Audit
- E-Way Bills
- IEC
- Insurance
- Loans
- Money Transfer
- Bill Payment
- Postpaid Bills
- Recharges
- DTH
- Datacard
- AEPS & ATM
जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन ?
जो भी लोग जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते है तो आप निचे लिखे गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आवेदन करने में कोई परेशानी न हो
- सबसे पहले आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको फ्रैंचाइज़ी कंपनी को चुनना होगा जिसके द्वारा आपको जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए आवेदन करना है
- उसके बाद आप को उस फ्रैंचाइज़ी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- आवेदन करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जाँच कर ले की कही वो कंपनी फ्रॉड तो नहीं है इसके बाद ही आप आवेदन करे
- इनमे से कुछ GSP ‘s की लिस्ट हम नीचे दे रहे है आवेदनकर्ता इनकी वेबसाइट पे जाकर जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
जो भी आवेदनकर्ता आवेदन करना चाहते है वो इनसे से किसी भी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है विश्वास करता हु की आपको मेरा ये पोस्ट बहुत पसंद आया होगा और आपके सरे सवाल का जवाब भी मिल गया होगा अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है