महिलाये घर बैठे जॉब कैसे करे 2021 – Best Jobs for ladies – Ghar baithe Online jobs kaise kare in Hindi

महिलाये घर बैठे जॉब कैसे करे, ghar baithe online job kaise kare in hindi, Ghar baithe Online jobs kaise kare, best home jobs for ladies, best work from home for ladies, ghar baithe mahilao ke liye job, ghar baithe part time job kaise kare in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु की Ghar Baithe online Jobs Kaise कर सकते है अगर हम बात करे महिलाओ की तो ये बिलकुल गलत होगा क्युकी आज के इस ऑनलाइन की दुनिया में पुरुष भी घर बैठे जॉब करना चाहते है ये कोई जरुरी नहीं है केवल महिलाये ही ऑनलाइन जॉब कर सकती है।

महिलाये दिन पर दिन बहुत आगे बढ़ती जा रही है और होना भी चाहिए लेकिन आज भी बहुत से महिलाये जॉब करना चाहती है लेकिन वो घर को संभालती है ऐसी लिए वो ऑफिस के जॉब नहीं कर पाती लेकिन आज मैं जॉब्स के बारे में बताने जा रहा हु वो जॉब आप घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते है और पैसे की अगर बात करे तो उसकी कोई लिमिट नहीं है।

इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको भी Online job karne ka Tarika पता चल सके। सोचते तो सभी लोग लेकिन कर वही पाते जिनको पता होता है की Ghar Baithe Job Kaise Kare हमने निचे बहुत से जॉब के बारे में बताया है जिसमे से आप कोई भी जॉब आप अपने लिए चुन सकते है लेकिन वही जॉब आप चुने जिसमे आपको हर प्रकार की जानकारी हो।

Ghar baithe Online jobs kaise kare -घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे

ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की जरुरत नहीं होती है और ना ही ये की आप पुरुष हो या महिला इसके लिए आपको बस थोड़े से लगन और धैर्य की जरुरत होती है ऑनलाइन जॉब तो कोई भी कर सकता है Student , Housewife या फिर आप पार्ट टाइम के तौर पर भी कर सकते है इसमें सैलरी की कोई सीमा नहीं है आप जितना काम करोगे उसी के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। Online Paise Kaise Kamaye

महिलाओ के लिए घर से बैठ कर करने वाले काम बहुत से है लेकिन इसमें दो प्रकार के है एक तो आप ऑनलाइन कर सकते है और दूसरा आप ऑफलाइन कर सकते है ऑनलाइन करने के लिए आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ साथ इंटरनेट की भी जरुरत होगी लेकिन ऑफलाइन के लिए आप कई प्रकार के चीज की जरुरत पड़ सकता है।

1- Youtube यूट्यूब

Ghar Baithe Online Jobs
Ghar Baithe Online Jobs

Youtube आज के समय का ऐसा प्लेटफार्म है जहा से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है और यूट्यूब को Join करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है और न ही किसी प्रकार की डिग्री की जरुरत होती है इसके लिए आपके अंदर केवल Passion होना चाहिए आप जिस किसी भी चीज में बहुत माहिर है जैसे खाना बनाने में , सिलाई ,मेकअप आदि कई प्रकार के ऐसे काम है जो आपको आते है उसका वीडियो बना के डाल सकते है लेकिन Youtube को ज्वाइन करने से पहले आपको Youtube के Guideline को अच्छे से जरूर पढ़ ले।

जब आप Youtube आप ज्वाइन करेंगे तो पहले आपके Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hrs घंटे लोगो ने आपके द्वारा अपलोड किये गए वीडियो को देखा हो इसके बाद आप Monetization के लिए आवेदन कर सकते है मोनेटाइज होने के बाद आपके चैनल के वीडियो पर Ads आने लगेंगे जिससे आपकी कमाई होगी। Youtube से कमाई की कोई लिमिट नहीं है तो महिलाओ के लिए ये सबसे अच्छा Ghar Baithe Online Jobs करने का विकल्प है।

2- Content Writer

Ghar Baithe Online Jobs
Ghar Baithe Online Jobs

अगर आप स्टूडेंट है या फिर हाउसवाइफ है और आपको लिखने का शौक है तो आपके लिए Content Writing से अच्छा जॉब और कोई हो ही नहीं सकता है अपने घर बैठे ही Content लिख सकते है आज के टाइम बहुत से वेबसाइट है Content Writing के लिए पार्ट टाइम और फुल टाइम लोगो को Hire करते है आप Content Writing से सम्बंधित जॉब के लिए बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है। जैसे की Upwork और Fiverr जैसी वेबसाइट भी उपलब्ध है।

Content Writing की जॉब बहुत ही आसान है लेकिन उसमे आपको अपनी Category को चुनना पड़ेगा की आपकी रूचि किस प्रकार के Content को लिखने में ज्यादा है और कंटेंट कैसे लिखने है ये तो आप अच्छे से जानते है। इसके जरिये आप Ghar baithe online Jobs कर सकते है। और आप अच्छी खासी आमदनी करके आप आत्म निर्भर बन सकते है।

3 – Affiliate Marketing

Ghar Baithe Online Jobs
Ghar Baithe Online Jobs

आज के इस इंटरनेट और ऑनलाइन शॉपिंग के ज़माने में Affiliate के बारे में शायद ही कोई नहीं जनता होगा केवल शॉपिंग वेबसाइट ही नहीं बल्कि लगभग सभी वेबसाइट अब अपना Affiliate Programs रखती है जिससे उनकी सेल भी बढ़ती है और आप उनके प्रोडक्ट को बेच कर से लेकर तक margin कमा सकते है।

लेकिन आपको करना क्या होगा की जैसे आप सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म को ज्वाइन करना होगा आज के समय में सभी के Twitter Facebook और Whatsapp पे अकाउंट है आप के अकाउंट में बहुत से Follower होते है आप को अपना affliliate लिंक फेसबुक , ट्विटर और व्हाट्सप्प पे आपको सबको शेयर करना होगा इसके बाद जो लोग भी आप लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे उससे आपकी भी कमाई होगी। इसमें कमाई का कोई लिमिट नहीं है ।

4- Online Teacher

Ghar Baithe Online Jobs

यदि अभी भी आपके अंदर पढ़ने और पढ़ाने की इच्छा है या फिर आप किसी एक विषय में बहुत अच्छे है तो आप के लिए सबसे अच्छा Ghar Baithe Online Jobs है Online Tutor का , इसके लिए आपको बहुत सी अकादमी है जो आप ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते है और वह पर आप Class शुरू कर सकते है या फिर आपके पास Youtube बेस्ट ऑप्शन है आप वह पर ऑनलाइन टीचिंग दे सकते है।

Youtube से पैसे की कमाई में थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन अगर आपके द्वारा पढ़ाया गया विषय सटीक हुवा तो आपको बहुत जल्द ही Popularity मिल जाएगी जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। ये फिर आप Udemy पर जा कर अपना Account बनाइये और अपने विषय की जानकारी को बेच दीजिये और आप कितने में सेल करते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है। तो आप इस तरीके से भी Ghar Baithe online Jobs करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

5 – Data Entry

Ghar Baithe Online jobs

अगर आप किसी भी पढ़े लिखे इंसान से पूछोगे तो वो आपको Data Entry के बारे में जरूर बता देगा। ज्यादातर लोग सोचते है की डाटा एंट्री की जॉब ऑफिस में होती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं , ये जॉब आपको मार्किट में ऑनलाइन भी मिल जायेगा जिससे आप Ghar Baithe online Jobs कर सकते है और इसके लिए किसी प्रकार की डिग्री की जरुरत नहीं होती है।

डाटा एंट्री का जॉब आप पार्ट टाइम और फुल टाइम भी कर सकते है इसमें कम्पनी आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आपको काम देती है और आप को पूरा करके देना होता है इसमें कुछ काम एक Fixed Price होते है और कुछ काम के तो घंटे के हिसाब से चार्ज करते है। और आप डाटा एंट्री की जॉब आपको Freelancing की वेबसाइट पर भी उपलब्ध मिल जायेगा। तो आप घर बैठे इस तरीके से ऑनलाइन जॉब कर सकते है।

Ghar Baithe Online Jobs Ke liye kaise bithaye talmel

अगर हम अपनी दिनचर्या को देखे तो आपको पता चल जायेगा आपका के पास कब कब टाइम होता है इसके साथ साथ आपको अपने समय की बचत करनी होगी कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है घर के सभी काम को जल्दी से करके बाकि का समय को काम में लगाए।

जब दोपहर में घर पर कोई नहीं तब उस समय अपने कार्य अच्छे से कर सकते है और रात में सबके सोने के बाद 2 घंटे आप अपने काम के लिए समय निकल सकते है लेकिन काम के साथ साथ आपका अपने सेहत का भी ध्यान रखना होगा और घर के काम को थोड़ा अपने परिवार के साथ बाट ले ताकि आपका समय बच सकते और प्रतिदिन नार्मल खाना बनाये जिससे आप आपका रसोई में जो समय बर्बाद होता है वो बचेगा।

दोस्तों आपको Ghar baithe Online Jobs के पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की आप Ghar Baithe Kaise Kamayi Kar सकते है मुझे विस्वास है की मेरे द्वारा दी गयी सभी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट की मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और आप हमारे Youtube चैनल को भी जरूर subscribe करे ले।

अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्दी आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind Jai Bharat

2 thoughts on “महिलाये घर बैठे जॉब कैसे करे 2021 – Best Jobs for ladies – Ghar baithe Online jobs kaise kare in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!