Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare, फेसबुक पर अपना नाम कैसे बदले , How to change your name on Facebook, facebook par naam kaise change kare, how to change your name on facebook , how to change facebook name, how to change your name on facebook app, how to change your name on facebook mobile,
Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare : आज के समय में Facebook सबसे ज्यादा जानी मानी social website है जिस पर लाखो की संख्या में लोग है जिस किसी के पास Android Phone है उसके पास Facebook का होना लाजमी है और ऐसे में बहुत से लोग Fake ID भी बना के बैठे है Facebook पर अकाउंट के बनाते समय अपना सही नाम नहीं डालते है।
कुछ लोग तो अपना नाम Stylish के आधार पर रखते है और तो कुछ लोग Fake नाम से ही बना लेते है और बाद में उनके मन में आता है नहीं अकाउंट पर Original नाम ही रखते है अब ऐसे में या तो अकाउंट को डिलीट करके नया बनाये या फिर उस अकाउंट पर अपना नाम चेंज करे।
लेकिन अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर नाम चेंज करना चाहते है तो आपको पूरा प्रोसेस ही नहीं पता है की Facebook par Apna Name kaise change karte है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है मै आपको बताने वाला हु की आप अपने फेसबुक में अपना नाम कैसे चेंज कर सकते है।
उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ना होगा तभी आप अपने Facebook acount में नाम को चेंज कर पाएंगे लेकिन एक्स लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप होना जरुरी है तभी आप कर पाएंगे तो चलिए सीखते है की Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare
Mobile Se Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare
Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare : ज्यादातर Facebook यूजर मोबाइल का उपयोग करते है तो सबसे पहले आपको हमें आपके मोबाइल पे करना बताएँगे की अगर आपके पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से facebook par name kaise chagne kare तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस step के माध्यम से।
ईमेल आईडी कैसे बनाये पढ़े पूरी जानकारी।
हम में से बहुत लोग अलग अलग browser का उपयोग करते है Facebook के लिए लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल Facebook App का का किया जाता है तो इसमें कोई समस्या की बात नहीं है आप कोई सा भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हो लेकिन प्रोसेस सभी में एक सामान ही है।
1 – Open Facebook App
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook Lite App को ओपन कर लेना है और Home Page पर आ जाना है कर निचे फोटो में दिए ऑप्शन पर इसके बाद क्लिक कर देना है।
2 – Setting & Privacy

आपको सबसे निचे जाने पर आपको Setting & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और इसके बाद फिर से Setting का ऑप्शन आपको दिखाई देगा और आपको उस setting के बटन पर क्लिक कर देना।
3 -Account

इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिस पर आपको Account का विकल्प दिखाई देगा और इसके बाद आपको उसमे Personal & Account Information के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
4 – Personal an Account Information
जैसे आप Personal and Account Information के बटन पर क्लिक करते है आपके सामने नया पेज खुल के सामने आ जाता है जिसमे आपको एक Name का भी बटन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
5- Name
जैसे ही आप Name के बटन पर क्लिक करते है तुरंत आपके सामने 3 कॉलम दिखाई देगा जिसमे First , Second और Last name भरने के लिए विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको अपना करेक्ट नाम को भर देना है और इसके बाद Review Changes पर क्लिक कर देना है।
आपके सामने आपके नाम का फॉर्मेट के साथ में लिस्ट दिखाई देगा अब आपको उसमे से correct नाम और Correct फॉर्मेट को चुनना है और Save Changes के बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपसे Facebook Account का पासवर्ड को एंटर करना है और कन्फर्म कर देना है आपका नाम चेंज हो जायेगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare इस पोस्ट में Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind