Email ID Kaise Banaye, ईमेल आईडी कैसे बनाएं , Email ID Sign Up , How to Create Email ID, Gmail ID signup, Gmail ID kaise Banaye ,जीमेल आईडी कैसे बनाएं ,How to create Gmail ID,Email id kaise banate hai
दुनिया जिस तेजी से टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है शायद ही कोई होगा जिसको Email या फिर Gmail के बारे में नहीं जनता होगा अगर हम बात पुराने समय की बात करे तो यह सभी चीज मैन्युअल होता था यानि की इंसान खुद करता था जैसे कोई चिट्टी या फिर Mail भेजने में कई दिन लग जाते थे लेकिन जब से इंसान ने तरक्की कर ली है तब से सब कुछ मिंटो का खेल हो गया है।
अब चिट्टी और Mail बदल कर टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए चेहरे में ईमेल के रूप में आ गया है Email और Gmail के माध्यम से आप अपनी बात को कुछ सेकंड में एक दूसरे तक पंहुचा सकते है बस आपको चलना आना चाहिए और आपके पास Email या Gmail ID होना चाहिए।
तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यही बताने वाले है की Email ID kaise banaye या फिर Gmail ID kaise Banta hai ये जानने के लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है और स्टेप को फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल और लैपटॉप से Email और Gmail ID बना सकते है।
Email ID Kya hai ?
Email ID Kaise Banaye से पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है की Email और Gmail ID क्या है सही मायने में ईमेल का मतलब होता है Electronic Mail जो की इंटरनेट के जरिये कुछ सेकंड में किसी को भी अपना सन्देश या फिर किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट आप ऑनलाइन ही घर बैठे भेज सकते है।
एप्पल आईडी कैसे बनाये पढ़े पूरी जानकारी।
पहले यही काम इंसान किया करते थे जिसके लिए बहुत समय और साथ में पैसे भी खर्च करने पड़ते थे लेकिन जैसे जैसे दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ने लगा वैसे वैसे इंसानो की जगह मशीन लेने लगी है अब वही Mail आप बिना किसी पैसे खर्च के कुछ सेकंड में किसी के पास भी भेज सकते है।
Email Id Kaise Banaye ?
ईमेल आईडी बनाना बिकुल आसान और फ्री भी है आगे की प्रोसेस में आपका ज्यादा समय न बर्वाद करते हुए मै आपको बताने वाला हु की Email ID kaise Banaye वैसे तो ज्यादा तर जगह पर जीमेल आईडी का ही उपयोग होगा होता है तो चलिए जानते है की Gmail ID Kaise Banaye।

इसके बाद Email address kaise बनाये की सही और पूरी जानकारी स्टेप वाइज दी गयी है आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करके ये सीखना है की Gmail ID kaise Banate hai
Step #1 – Open Gmail Signup
सबसे पहले आपको गूगल ब्राउज़र में जा कर Gmail Signup सर्च करना है और सबसे पहले वेबसाइट का लिंक ओपन कर लेना है या फिर आप यहाँ से सीधे उस ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर सकते है।
Step #2 – अपना नाम डाले
सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है जिसमे दो कॉलम है पहले कॉलम में अपना पहला नाम और दूसरे कॉलम में आपको अपना आखिरी नाम या फिर Surename भरना है।

Step #3 – यूजर नाम चुने
ये सबसे अहम् और महत्वपूर्ण स्टेप है इस जगह पर आपको अपना एक username भरना है जो की खास हो वो आप अपना नाम भी भर सकते है या फिर अपने जगह या बिज़नेस के नाम से भी बना सकते है और इसी username के साथ मिलकर आपकी आईडी बनेगा और आप इसी ईमेल आईडी से जाने जाओगे।

Step #4 पासवर्ड डाले।
अब आपको अपने email के लिए एक पासवर्ड डालना है जो की केवल आपके पास हो और आप इस पासवर्ड की मदद से ही अपना email ID को ओपन कर पाएंगे आपका पासवर्ड कम से कम 8 अंको का होना चाहिए जिसमे आप कैपिटल लेटर , स्माल लेटर , अल्फाबेट और स्पेशल शब्द जैसे @#$ आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप पासवर्ड डालते समय देखना चाहते है की आपने क्या पासवर्ड डाला है तो आप Show Password पर टिक कर दे और इसके बाद Next की बटन पर क्लिक कर दे।
Step #5 मोबाइल नंबर डाले।
इसके बाद अगले पेज पर सबसे पहले आपसे मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन दिखाई देगा वह पर आपको अपना मोबाइल डालना है अगर आप नहीं डालना चलते तो उसे खली छोड़ दे।.
Step #6 Alternate ईमेल आईडी भरे।
आगे आपके सामने ईमेल आईडी भरने का ऑप्शन आएगा वहा पर आप अपना ईमेल आईडी भर सकते है अगर आपके पास नहीं है तो आप उसे भी खाली छोड़ सकते है ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों जरुरी नहीं है।
Step #7 जन्म तारीख और लिंग भरे।
इस कॉलम में आपको अपनी जन्म तारीख भरना है यह बहुत जरुरी कॉलम है और साथ में आप अपने लिंग का भी सही चुनाव भरे इन दोनों को भरने के बाद आप Next बटन पर क्लिक कर दे।

Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Term & Condition का पेज खुल कर आ जायेगा अगर आप पढ़ना चाहते है तो आप पढ़ सकते है नहीं तो आप सीधे I Agree पर क्लिक करके Create बटन पर क्लिक कर दे आपका ईमेल आईडी बन गया।
Step #8 ईमेल आईडी का उपयोग करे।
ईमेल आईडी बनने के बाद आपके सामने Welcome का स्क्रीन आ जायेगा और अब आप अपने ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते है इसमें आपने ईमेल आईडी के साथ साथ गूगल आईडी भी बना लिया है अब आप इसका इस्तेमाल कही भी कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आपको Email ID Kaise Banaye के बारे में इस पोस्ट की माध्यम से आपको जानकारी हो गयी होगी की Email ID Kaise Banaye मुझे विश्वास है की दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी मिल सके।
IRCTC अकाउंट कैसे बनाया घर बैठे ही ट्रेन की टिकट बुक करे पढ़े पूरी जानकारी।
अगर आपने हमारे Youtube चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर Subscribe कर ले और अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ तब तक लिए Jai Hind