how to create apple id, एप्पल आई डी कैसे बनाये, how to make apple id, how to create a new apple id, how to make a new apple id, how to set up apple id, apple id kaise banaye, apple id kaise banate hain, apple id kaise banaen
हेलो दोस्तों अगर आप Apple ID बनाना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पड़ना होगा नहीं तो आपको थोड़ा परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर स्टेप को फॉलो करते है तो आप अपने फ़ोन या लैपटॉप दोनों से Apple ID बहुत आसानी से बना सकते है
जैसे मोबाइल में आपने देखा होगा Google Store होता है वैसे ही Apple के फ़ोन या लैपटॉप में Apple store होता है जिसकी मदद से हम अपने एप्पल फ़ोन या लैपटॉप में सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इनस्टॉल करते है। अगर आप जानना चाहते है की Apple Store Se Apple ID kaise Banaye तो उसके लिए आपके हमारे इस पोस्ट को How to Create Apple ID in Hindi की पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। तभी आपको पूरी जानकारी मिल सकेगा।
Apple ID Kaise Banaye ?
एप्पल आई डी बनाना बहुत आसान है निचे दिए गए आसान से तरीको को अपना कर आप एप्पल आई डी बना सकते है उसके लिए आपके पास ईमेल आई डी या फिर मोबाइल नंबर होना जरुरी है तो चलिए सीखते है की एप्पल आई डी कैसे बनाये।
Method No 1
एप्पल आईडी बनाने के 2 तरीके है और आप उन दोनों तरीको से कैसे एप्पल आईडी बनाएंगे आज आपको ये बताने वाला हु तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
Itunes App store को खोले
सबसे पहले हम Itunes App स्टोर को या फिर गूगल में Itunes का वेबसाइट को ओपन कर लेंगे इसके बाद Create New Apple ID पर क्लिक कर देंगे।

इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी भर देना है साथ में पासवर्ड भी डालना है कोशिश करे की जो पासवर्ड हो वो 1 Letter Caps 1 letter small 1 special Character और 1 numeric हो। इसके बाद फिर से ईमेल आईडी को डालना है ध्यान रहे जब दुबारा पासवर्ड डाले तो जो पासवर्ड आपने ऊपर डाला है वही निचे भी भरे। इसके बाद Country को चुने और Terms and Condition के Tick box पर क्लिक करके Continue के बटन पर क्लिक कर दे।

आगे की प्रक्रिया में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना है जिसमे आपको अपना नाम और जन्म तिथि डालना है साथ में आपसे कुछ Security Question भी पूछे जायेंगे जिनका answer आपको भरना है ध्यान रहे Security Question का जो भी answer आप दे रहे है वो आपको याद रहना चाहिए क्योंकी कभी आपको Password रिसेट करना हुवा तो इन Security Question की मदद से ही आप नए पासवर्ड बना सकते है। सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुल के आ जायेगा इसके बाद सबसे पहले आपको Credit Card की जानकारी मांगेगा अगर आप Apple Store से कुछ Game या फिर किसी और प्रकार की Paid App खरीदना चाहते है तो आप अपनी Credit Card की जानकारी भर सकते है नहीं तो आप None पर क्लिक कर दे।

उसके निचे आपको अपनी Billing Address को भरना है नाम को दुबारा भरने की जरुरत नहीं वो खुद ही भरा हुवा मिलेगा और साथ में मोबाइल नंबर को भी भर देना है इसके बाद Continue की बटन पर क्लिक कर देना है।
ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे पूरी जानकारी पढ़े
इसके बाद आपकी एप्पल आईडी बन जायेगा और साथ में आपके ईमेल आईडी पर एक Verification लिंक मिलेगा आपको वो ईमेल खोलना है और Verify वाले लिंक पर क्लिक कर देना है इसके बाद वही Email ID और Password आपको फिर से डालना है और आपका एप्पल आईडी Verify हो जायेगा।
आपके ईमेल आईडी के वेरीफाई होते ही आपका एप्पल आईडी बन कर तैयार हो जायेगा और आप इसका उपयोग बहुत आसानी से कर सकते है अब आप इसकी मदद से चाहे फ़ोन को चलाये या फिर एप्पल के प्रोडक्ट को ख़रीदे।
Method No 2
इस मेथड में हम अपने फ़ोन के एप्पल स्टोर से एप्पल आईडी बनाना सीखेंगे तो निचे दी गयी जानकारी को आप सही से पढ़े और उसको फॉलो करे।
Open Apple Store in Your Phone
सबसे पहले आप अपने एप्पल के फोन की मदद से App Store को खोलेंगे और याद रहे की Apple Store केवल एप्पल के लैपटॉप , Ipad और मोबाइल फ़ोन में ही मौजूद होता है और किसी ब्रांड में नहीं पाया जाता है।
Search and Download One App
सबसे पहले आप एप्पल स्टोर को अपने Device में खोल ले इसके बाद उसमे कोई भी फ्री का अप्प सर्च करके डाउनलोड करे आपको Get का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दे।
Now Create New Apple ID
जैसे ही आप Get पर क्लिक करगेंगे आपके सामने Sign In के लिए ऑप्शन आ जायेगा अब आपको Create New Apple ID पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Enter Secure New Password
सबसे पहले Apple के Term and Condition को agree करेंगे और इसके बाद email ID को भरेंगे इसके बाद हम एक Secure Password डालेंगे और फिर बाद में Password को वेरीफाई भी करना है साथ में आपसे कुछ Security Question के Answer भी भरना है जो की पासवर्ड को Reset करने में मदद करता है।
Update Payment Information
इसके बाद आपको Payment की डिटेल्स को भरना होता है अगर आप अपनी पेमेंट की डिटेल्स नहीं भरना चाहते है तो आप None पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर सकते है।
Verify Your Email ID
जैसे ही आप फाइनल Submit बटन पर क्लिक करते है इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक verification link आता है आपको अपना ईमेल ओपन करके उस link पर क्लिक करके अपने Apple ID के ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
Conclusion
दोस्तों आज आपने ये सीखा की Apple Phone ID Kaise Banaye इसके साथ में हमने ये भी बताया की आप कैसे 2 माधयम से आप खुद Apple ID create कर सकते है मुझे विश्वास है की आपको हमारी जानकारी पसंद आया होगा।
अगर आप जानना चाहते है की Iphone Apple ID kaise Banaye तो आप हमारे पोस्ट की सहायता से आप खुद 2 min में अपने फ़ोन की मदद से बना सकते है।
दोस्तों आपको Apple ID kaise banaye Hindi me के बारे में इस पोस्ट की माध्यम से आपको जानकारी हो गयी होगी की Apple ID kaise bana Sakte है मुझे विश्वास है की दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी मिल सके।
अगर आपने हमारे Youtube चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर Subscribe कर ले और अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ तब तक लिए Jai Hind