Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare | आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करे | आधार कार्ड में नाम कैसे बदले | आधार कार्ड में नेम चेंज कैसे करे ऑनलाइन | आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे | आधार कार्ड नाम परिवर्तन कैसे करे | Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare
अगर आप आधार कार्ड में नाम चेंज करना चाहते है तो आप सही पोस्ट को पढ़ रहे है आज आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से बताने वाला हु की आप अपने Aadhaar card me name kaise Change kare सकते है यह आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अपने लैपटॉप और मोबाइल की मदद से कर सकते है।
आधार कार्ड भारत के बहुत अहम् आईडी प्रूफ है जिसका उपयोग हर जगह होता है आज के समय में अगर आप कोई भी काम करने जा रहे है तो सबसे पहले आपका आधार कार्ड माँगा जाता है तो आप समझ सकते है की आधार कार्ड की क्या अहमियत है और ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में नाम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है तो आपको बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आधार में नाम चेंज करना या फिर आपके सरनेम में किसी प्रकार की त्रुटि हुयी है तो आप ऐसे घर बैठे ही बहुत ही आसानी से कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है की आप इसके लिए आवेदन कैसे करोगे और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ये सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है।
आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड में नाम चेंज के आवेदन से पहले ये जान लेना जरुरी है की किन दस्तावेज की मदद से आप अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते है। उन सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गयी है उनमे से किसी एक दस्तावेज को लगा कर आपने नाम की त्रुटि को सही कर सकते है।
- Passport
- Pan Card
- Ration/PDS Photo Card
- Voter ID
- Driving License
- Government Photo ID Cards/ Service photo identity Card issued by PSU
- NREGS Job Card
- Photo ID issued by Recognized Educational Institution
- Arms License
- Photo Bank ATM Card
- Photo Credit Card
- Pensioner Photo Card
- Freedom Fighter Photo Card
- Kissan Photo Passbook
- CGHS/ECHS Photo Card
- Disability ID Card / Certificate
- Bhamashah Card
- Marriage Certificate With Photograph
- RSBY Card
- SC/ST/OBC Certificate With Photograph
- Bank Passbook with Name and Photograph
- School TC Certificate
Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare Online
आधार कार्ड ने हाल ही में Self Service Update Portal शुरू किया। जिसकी मदद से आप खुद ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में करेक्शन कर सकते है तो चलिए देखते है की Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
Aadhaar Card me Name Correction के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना अनिवार्य है क्यों की जब आप नाम चेंज के लिए रिक्वेस्ट करेंगे तो वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसके बिना आधार कार्ड में कोई भी चीज चेंज कर पाना सम्भव ही नहीं है।
ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
सबसे पहले आपको UIDAI यानि आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को गूगल में अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से सर्च करे आप इस लिंक की मदद से सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते है। Click Here

इसके बाद Update Your Aadhar पर क्लिक करेंगे। उस पर क्लिक करने के बाद आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक कर देंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के सामने आ जायेगा।
Proceed to Update Aadhaar
Update Demographics Data Online पर क्लिक करते ही आपके सामने Aadhaar Self Service Update Portal का नया पेज खुल जायेगा इसके बाद आपके सामने Proceed to Update Aadhaar की बटन पर क्लिक कर करे।

Step #1 Aadhaar Number
हर आधार कार्ड में 12 अंको की खास नंबर लिखा होता है जिसके अंदर सभी जानकारी सेव होती है तो इस कॉलम में सबसे पहले आप अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डाले।

Step #2 Captcha Verification
इसमें आपको वेरीफाई करने के लिए अल्फाबेट और अंको का कोड होगा जो आपको कॉपी करके खाली जगह में भरना है अगर आपको कोड समझ में नहीं आ रहा है तो आप Refresh की बटन पर क्लिक करके नए कोड पा सकते है।
Step #3 Enter OTP
वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का कोड आएगा उस कोड को Enter कर देना और Login के बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा नए पेज पर आपको Update Demographics Data के बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा।
आधार सेण्टर कैसे खोले -पढ़े पूरी जानकारी आधार सेण्टर से सम्बंधित
Step #4 Select Name Change Option
नए पेज पर आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को बदलने के सभी विकल्प दिखाई देगा जिसमे से एक नाम परिवर्तन को चुनना है और इसके बाद Proceed की बटन पर क्लिक कर देना है ध्यान रहे केवल Name के ऑप्शन को ही सेलेक्ट करना है।

Step #5 Enter Correct Name
इस कॉलम में आपको करेक्ट नाम भरना है ध्यान रहे की नाम की स्पेलिंग कररेक्ट होना चाहिए English में करेक्ट नाम भरने के बाद आप TAB बटन पर क्लिक करने से हिंदी में नाम आटोमेटिक ही आ जाता है लेकिन एक बार हिंदी नाम को भी जाँच ले।

Step #6 Upload Valid Document
इसके बाद अगले कॉलम में जो भी दस्तावजे आपके पास है पहले आपको उसे स्कैन कर लेना है जो की 2MB से बड़ा size नहीं होना चाहिए और उस डॉक्यूमेंट को JPEG , PNG और PDF फॉर्मेट में होना जरुरी है। उसमे पहले आपको दो दस्तावेज अपलोड करना हो उसको सेलेक्ट कर लेना है।

इसके बाद Upload Document पर क्लिक करके फाइल को अपलोड कर देना है और इसके बाद Preview पर क्लिक करके सही आपने जो जानकारी भरी है उसे चेक कर लेना है
Step #7 Preview The Details And Make Payment
इस कॉलम में आपको सबसे पहले आपके द्वारा करेक्ट नाम और जो आपने डॉक्यूमेंट अपलोड किया है वो दिखाई देगा उससे नीचे Captch को भर कर Send OTP पर क्लिक कर देना है। OTP आने के बाद OTP को भर कर Make Payment के बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपको Make Payment पर क्लिक कर के payment वाले पेज पर चले जाना है वह पर आप Credit Card या फिर Debit Card से 50 रूपये का पेमंट करना है जैसे पेमेंट हो जायेगा आपको पेमेंट receipt मिल जायेगा और आपको URN भी उसी receipt पर लिखा होगा साथ में आपको आधार कार्ड की तरफ से एक SMS भी आएगा Reqeust कन्फर्मेशन का। जिसका मतलब आपका नाम चेंज के लिए आवेदन सफलता पूर्वक हो चूका है।
Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare ( Offline )
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आपको आधार कार्ड में नाम ऑफलाइन करना पड़ेगा इसके लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा जिससे आपको लम्बी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है।
आप किसी भी लैपटॉप या फिर मोबाइल की मदद से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है जिसमे आपसे सभी जानकारी मांगी जाएगी जैसे की आधार कार्ड नंबर , किस प्रकार की सेवा के लिए आना चाहते है ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने समय और तारीख के अनुसार आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।
दिए गए तारीख और समय पर Aadhar Card Center पर जाये और साथ में अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को भी साथ ले जाये क्युकी आपके सभी दस्तावेज की पुस्टि भी की जाएगी और आपको एक फॉर्म भर कर देना होगा साथ में आप पेमेंट कैश कर सकते है और आपको एक रिसीप्ट भी मिलेगा जिसमे SRN नंबर लिखा होगा जिसकी मदद से आप आपने आधार में नाम चेंज के स्टेटस को चेक कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में पढ़ा की Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare इस पोस्ट में Aadhaar Card Me Name Kaise Change Kare से सम्बंधित सभी जानकारी दी है उम्मीद करता हु की आपको आपके सवालो के सही और सटीक प्रकार से इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दे ताकि इस पोस्ट के मदद से और लोगो को भी जानकारी मिल सके और हमारे Youtube चैनल को भी जरूर Subscribe कर ले।
अगर आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव व शिकायत करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपको जल्द ही आपके प्रश्नो का उत्तर देंगे। तो दोस्तों मिलते है अगले पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ Jai Hind